22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वित्त मंत्री से मिला अनुसचिवीय कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमंडल

मुख्यमंत्री से विमर्श के बाद मांगों पर अंतिम निर्णय लेने का आश्वासन

मेदिनीनगर. झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (समाहरणालय संवर्ग) पलामू का प्रतिनिधिमंडल राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव से शनिवार को चियांकी में मिला. उन्हें नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा. बताया कि संघ अपनी मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन चला रहा है. जिसके तहत संघ के लोग 20 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. लेकिन सरकार उनकी मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार नहीं कर रही है. जिलाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने कहा कि उम्मीद है कि आपकी पहल से सरकार संघ की मांगों पर विचार कर उसे लागू करेगी. इस पर मंत्री डॉ उरांव ने आश्वस्त किया कि वे इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर मांगों से अवगत करायेंगे. प्रतिनिधिमंडल में कार्यकारी अध्यक्ष आशुतोष पांडेय, शकील अख्तर, सच्चिदा राम, अभिमन्यु सिंह, सूरज राम, सचिव संजय प्रसाद, राम लखन राम, घनश्याम दुबे, बख्तियार अहमद, दिनेशचंद्र राम, संजय कुमार, मनोज कुमार, विकेश कुमार सिंह, घनश्याम दुबे, सुबोध शुक्ला, रूपेश सिंह, अमरेश सिंह, राजेश कुमार सिन्हा, चंदन कुमार, आशुतोष कुमार सिंह शामिल थे.

ऑक्सफोर्ड स्कूल में अंतर सदन मेहंदी कला प्रतियोगिता :

ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में शनिवार को छात्राओं के लिए अंतर सदन मेहंदी कला प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें बायरन, इलियट, शेक्सपियर व कीट्स सदन की छात्राओं ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के लिए कक्षा छह से 12 तक की छात्राओं को दो समूहों में विभाजित किया गया. समूह ए में कक्षा छह से आठ तथा समूह बी में कक्षा नौ से 12 तक की छात्राएं थीं. समूह ए में साक्षी कुमारी (आठवीं), आराध्या पाल (छठवीं), अमीषा पांडेय (सातवीं) व सादफ (आठवीं) प्रथम, तनु प्रिया (छठवीं), गुनगुन कुमारी (आठवीं), आकृति कुमारी (सातवीं) व प्रिया कुमारी (छठवीं) द्वितीय तथा प्रिया दुबे (आठवीं), श्वेता (सातवीं), अंजली (सातवीं) व स्वाति (छठवीं) तृतीय स्थान पर रहीं. समूह बी में इशिता (दसवीं), सिद्धि श्री (11वीं), तान्या मेहता (12वीं), निर्जला (10वीं) व आर्या मौर्या (दसवीं) प्रथम, पूजा भारती (12वीं), भूमिका कुमारी (11वीं), जिया (12वीं), नायशा सिन्हा (10वीं) द्वितीय स्थान पर रहीं. प्राचार्य डॉ एके सिंह ने कहा कि सावन महीने में मेहंदी का पारंपरिक महत्व है. मेहंदी के प्रयोग से त्वचा की अनेक बीमारियों का इलाज स्वतः हो जाता है. इस माध्यम से छात्राओं में सृजन क्षमता का भी विकास होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel