21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हथियार के साथ दो युवक गिरफ्तार,जेल

पांडू - छतरपुर मुख्य पथ के मुरुमातु गांव स्थित अमरावती नदी पुल के पास से सोमवार की रात्रि करीब 11 बजे दो युवक अजीत चौधरी व सन्नी कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

पांडू. पांडू – छतरपुर मुख्य पथ के मुरुमातु गांव स्थित अमरावती नदी पुल के पास से सोमवार की रात्रि करीब 11 बजे दो युवक अजीत चौधरी व सन्नी कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी विगेश कुमार राय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अमरावती नदी पुल के पास कुछ युवक घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं. थाना प्रभारी दल बल के साथ वहां पहुंचे. इस दौरान उन्होंने देखा की दो युवक पुल के पास खड़ा है. युवकों से पूछताछ के दौरान पुलिस को संदेह हुआ. जिसके बाद पुलिस युवकों को तलाशी ली. इस दौरान युवक के पास से हथियार बरामद किया गया. कड़ाई से पूछताछ करने पर युवकों ने बताया कि गांव में हथियार के बल पर लोगों को डराने धमकाने का काम करते हैं. जबकि सन्नी कुमार की निशानदेही पर उसके घर से पुलिस ने देशी कट्टा बरामद किया है. गिरफ्तार किये गये युवक अजित चौधरी उर्फ वीरबंका रतनाग गांव के मोहराइ टोला व सन्नी कुमार पासवान टोला के रहने वाला है. पुलिस ने सन्नी का मोबाइल जब्त कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपी युवकों को जेल भेज दिया गया है. इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है. छापेमारी में एसआइ राजकुमार मेहता, अशर्फी कुमार सहित कई पुलिस जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel