24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वज्रपात की अलग-अलग घटना में दो की मौत

गुरतुरी पतीला गांव में मातम का माहौल

तरहसी. पलामू जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के गुरतुरी पतीला गांव में मंगलवार को वज्रपात की चपेट में आने से विजय भुइयां की मौत हो गयी. घटना शाम करीब छह बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार विजय भुइयां खेत में धान का बिचड़ा उखाड़ रहा था. उसी दौरान हल्की बारिश के बीच वज्रपात हुआ. जिसकी चपेट में आने उसकी मौत हो गयी. जबकि दूसरी घटना में इसी गांव की जहरी देवी की मौत वज्रपात से हो गयी. जहरी देवी पांकी के लोहरसी से अपनी बच्ची के साथ गांव गुरतुरी लौट रही थी. इसी दौरान रास्ते में हुए वज्रपात की चपेट में आ गयी. वज्रपात से दो लोगों की मौत से गुरतुरी गांव में मातम का माहौल है. घटना की सूचना मिलते ही मुखिया चांदनी देवी पीड़ित परिवारों से मिलीं. हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया.

बाइक के धक्के से रेलकर्मी घायल : मेदिनीनगर.

मंगलवार की सुबह बाइक के धक्के से रेल कर्मचारी लालबाबू रजक घायल हो गये. वह अपने आवास से मॉर्निंग वाक पर निकले थे. इसी दौरान पेट्रोल पंप के पास पीछे से तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने उन्हें धक्का मार दिया. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें एमएमसीएच लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल भेज दिया गया. वहीं घटना के बाद बाइक सवार फरार हो गया. रेलवे कॉलोनी के लोगों ने बताया कि सड़क पर ब्रेकर नहीं रहने के कारण दुर्घटना हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel