छतरपुर. थाना क्षेत्र के छतरपुर जपला मुख्य पथ पर खेंद्रा गांव के समीप लरमी घाटी में दो बाइक में सीधी टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी. घटना बुधवार शाम 6:30 की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के देवरी गांव बसंत चौधरी उम्र करीब 50 वर्ष, मनोज चौधरी 45 वर्ष देवरी गांव व राजेंद्र रजवार उदावर गांव के तीनों व्यक्ति एक ही बाइक पर सवार होकर छतरपुर से जपला की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में सामने से आ रहे रमेश पासी उम्र 45 वर्ष की बाइक की सीधी टक्कर हो गयी. जिसमें बसंत चौधरी व रमेश पासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वही दो अन्य बाइक सवार मनोज चौधरी व राजेंद्र रजवार गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय ग्रामीणों ने सभी को छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. जहां घायलों की गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सक ने एमएमसीएच मेदनीनगर रेफर कर दिया. घटना की सूचना पाकर छतरपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

