रेल फाटक पर फंसे दो अनाज लदे ट्रक, एक घंटे रुकी ट्रेनें मोहम्मदगंज-सतबहिनी स्टेशन के बीच समपार फाटक पर हुई घटना पीडीएस गोदामों तक अनाज पहुंचाने में दिक्कत फोटो 29 डालपीएच- 9 प्रतिनिधि, मोहम्मदगंज सोमवार को मोहम्मदगंज प्रखंड में पीडीएस खाद्यान्न लेकर जा रहे दो ट्रक रेल पटरियों के बीच फंस गये. घटना मोहम्मदगंज और सतबहिनी स्टेशन के बीच बने समपार फाटक एल-55 पर हुई. ट्रक फंसने से डाउन रेल लाइन पर करीब एक घंटे तक परिचालन बाधित रहा. रेल फाटक के समीप अंडरपास का निर्माण किया गया है, लेकिन उसमें से केवल छोटे वाहन ही गुजर पाते हैं. बड़े वाहनों के लिए यही समपार फाटक एकमात्र रास्ता था. रेल विस्तारीकरण के बाद इस फाटक को स्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. सरकारी संस्थानों तक पहुंचने में परेशानी इस समपार फाटक से प्रखंड व अंचल कार्यालय, एफसीआइ गोदाम, थाना, सिंचाई विभाग, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत सचिवालय समेत कई गांवों तक लोगों का आवागमन होता रहा है. फाटक बंद होने से सबसे अधिक दिक्कत पीडीएस गोदामों तक खाद्यान्न पहुंचाने में आ रही है. रेल प्रशासन की व्यवस्था पलामू जिला प्रशासन और रेलवे अधिकारियों के बीच हुए समझौते के अनुसार, केवल एफसीआइ के ट्रकों को ही ऑन-ड्यूटी रेलकर्मी की देखरेख में फाटक खोलकर पार कराया जाता है. सहायक गोदाम प्रबंधक मोहम्मद नौशाद आलम ने बताया कि तीसरी रेल पटरी शुरू होने के बाद फाटक को बंद कर दिया गया है और सड़क पर बिछाये गये मैटेरियल को भी हटा दिया गया है. इसी कारण सोमवार को दोनों ट्रक पटरियों के बीच फंस गये. उन्हें निकालने और अनाज को गोदाम तक पहुंचाने में करीब दो घंटे लग गये. रेल परिचालन बाधित रेलखंड के वरीय पदाधिकारी दीपक कुमार ने पुष्टि की कि सोमवार को डाउन पटरी पर ट्रक फंसने के कारण एक घंटे तक परिचालन बाधित रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

