प्रतिनिधि, मेदिनीनगर जिले के रेहला थाना क्षेत्र के भोलाटांड़ से पुलिस ने एक ट्रक खैर की लकड़ी जब्त की है. इस मामले में पुलिस ने गढ़वा के चंकी पांडेय उर्फ गुड्डू पांडेय, हस्बुल्लाह अंसारी व बक्सर के रंजीत मुखिया को गिरफ्तार किया है. रेहला थाना प्रभारी गुलशन बीरुवा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भोलाटाड़ में ट्रक पर खैर की लकड़ी लोड की जा रही है. इसके बाद पुलिस ने छापामारी कर खैर की लकड़ी जब्त की. जानकारी के अनुसार खैर की लकड़ी को दूसरे राज्यों में ले जाया जा रहा था. पलामू से पहले भी खैर की लकड़ी की तस्करी होती रही है. मालूम हो कि खैर की लकड़ी से कत्था बनाया जाता है. जिसे बाजार में काफी मंहगी दामों में बेचा जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

