मेदिनीनगर. सुदामा ठाकुर हत्याकांड मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी समीर खान उर्फ साजिद राजा को गिरफ्तार कर लिया है. उसे शाहपुर के नयी मुहल्ला से पुलिस ने पकड़ा है. शुक्रवार को आरोपी साजिद को जेल भेज दिया. चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि इस मामले में दो आरोपी सब्बू खान उर्फ अफसर खान व छोटू उर्फ मुसाहिद ने न्यायालय में सरेंडर किया था. दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेने के बाद पूछताछ की गयी. जिसके आधार पर समीर खान को गिरफ्तार किया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि अभी भी दो आरोपी फरार हैं. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. रिमांड पर लिये गये दोनों आरोपी को अवधि पूरी होने के बाद जेल भेज दिया गया. पूछताछ में सब्बू खान ने घटना में संलिप्तता स्वीकार की है.सुदामा ठाकुर व उसके बीच गहरी दोस्ती थी. पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद रहता था. परेशानी से तंग आकर उसने अन्य पांच साथियों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से सुदामा की हत्या कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

