मेदिनीनगर. पलामू डीसी शशि रंजन शनिवार की शाम चैनपुर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पहुंचे. विद्यालय की बच्चियों संग चौपाल के जरिये हाल जाना. उन्होंने परीक्षा को लेकर कई जरूरी टिप्स दिये. बच्चियों से संवाद स्थापित कर पढ़ाई में आ रही कठिनाइयों से अवगत हुए. उन्होंने छात्राओं से स्पष्ट रूप से कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए मेहनत आवश्यक है. सफलता के लिए दूसरा कोई शार्टकट रास्ता नहीं है. उन्होंने भविष्य में विषय चयन, अपना गोल सेट करने, इंटरेस्ट के अनुसार स्ट्रीम चुनने आदि विषयों पर मार्गदर्शन किया. डीसी श्री रंजन वार्डन से विद्यालय की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. मेडिकल की तैयारी कर रही छात्राओं से विशेष संवाद किया. इस दौरान सिविल सर्जन डा अनिल ने उक्त छात्राओं को मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम पास करने से संबंधित कई टिप्स दिये. मेदिनीनगर नगर आयुक्त जावेद हुसैन व सदर एसडीएम सुलोचना मीणा द्वारा भी बच्चियों का कैरियर काउंसलिंग की. संवाद के बाद सभी पदाधिकारियों ने विद्यालय में रात्रि भोजन किया. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, वार्डन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है