ऊंटारी रोड. प्रकृति पर्व करमा व मिलादुन्नबी को लेकर उंटारी रोड थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई.बैठक में सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने व पूर्व की परंपरा को कायम रखने का निर्णय लिया गया. बीडीओ श्रवण भगत,सीओ वासुदेव राय, सब इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह सहित कई पदधिकारी व गणमान्य मौजूद थे. बीडीओ श्रवण भगत व सीओ वासुदेव राय ने दोनों समुदायों के सभी गणमान्य लोगों से शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की.कहा कि शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में कोई भी पर्व मनाने से उसका आनंद और दोगुना बढ़ जाता है. पर्व के दौरान कोई भी व्यक्ति ऐसा कोई काम नहीं करे, जिससे समाज के लोगों की परेशानी बढ़ जाये. सब इंस्पेक्टर संजय कुमार ने कहा कि पर्व के दौरान सोशल मीडिया पर कोई ऐसी पोस्ट नहीं करें, जिससे क्षेत्र में विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो जाये.पुलिस वैसे असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखेगी. बैठक में एएसआइ जेवियर मिंज, मोहम्मद शहादत हुसैन, नसीर अंसारी,मुस्तकीम ,शमीम सहित अन्य कई लोग मौजूद थे.
पर्व को शांति व सौहार्द से मनाने की जरूरत
पांकी. थाना परिसर में करमा पूजा व ईदमिलादुन्नबी को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी ललित सिंह व संचालन थाना प्रभारी राजेश रंजन ने किया. बैठक में थाना प्रभारी ने लोगों से कहा कि त्योहार के दौरान किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की जरूरत है.यदि किसी क्षेत्र में अप्रिय स्थिति उत्पन्न हो, तो तुरंत थाना को सूचित करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

