8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच घरों में चोरों ने की दो लाख रुपये के सामान की चोरी

अनुमंडल क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है

फोटो 25 डालपीएच 5 हुसैनाबाद. अनुमंडल क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है. सोमवार की रात में भी थाना क्षेत्र के पथरा गांव के नोनियाडीह टोला में पांच घरों को चोरों ने निशाना बनाया. इस दौरान चोरों ने लाखों रुपये के कीमती सामान की चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार नोनियाडीह गांव के कपिल चौहान का पूरा परिवार शादी समारोह में रिश्तेदार के घर गया था. मौके का फायदा उठाकर चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये की बेशकीमती सामान की चोरी कर ली. घटना के बाद छानबीन के क्रम में घर से महज कुछ ही दूरी पर ही सोनागाह आहार में तोड़कर फेंका गया बक्सा, सूटकेश आदि बरामद किया गया. वहीं चोरों ने पथरा गांव के रमेश राम, सुदामा चौहान, रामराज चौहान, मोसाहिब सिंह के घरों से भी नगदी, आभूषण समेत कई सामान की चोरी कर ली. मंगलवार की सुबह चोरी की घटना की सूचना हुसैनाबाद थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर चोरी की घटना का जायजा लिया. इस संबंध में पीड़ित परिवार के लोगों ने हुसैनाबाद थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत की है. भुक्तभोगियों के अनुसार पांचों घरों में चोरी की घटना में करीब दो लाख रुपये की संपत्ति की चोरी हुई है. वहीं बीते 20 नवंबर की रात अनुमंडल क्षेत्र के कुकही पंचायत क्षेत्र के टोला मोगलजान गांव के शिक्षक मृत्युंजय मेहता और उनकी पत्नी के साथ मारपीट कर बंधक बना कर घर में डकैतों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटना से लोग काफी परेशान हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel