16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मौत की झूठी खबर फैलाकर युवक ने किया गुमराह

पलामू जिले के पांडू प्रखंड स्थित झरना खुर्द गांव में एक युवक ने अपनी झूठी मौत की खबर फैलाकर पूरे गांव को गुमराह कर दिया.

प्रतिनिधि, पांडू पलामू जिले के पांडू प्रखंड स्थित झरना खुर्द गांव में एक युवक ने अपनी झूठी मौत की खबर फैलाकर पूरे गांव को गुमराह कर दिया. घटना के बाद गांव में पूरे दिन शोक का माहौल बना रहा. ग्रामीण शव के आने का इंतजार करते रहे, लेकिन जब खुद कथित मृतक की आवाज में कॉल सामने आया, तो पूरे मामले का भंडाफोड़ हो गया. झूठी सूचना ने मचाया हड़कंप गुरुवार दोपहर लगभग 12:30 बजे गांव के एक व्यक्ति जितेंद्र पासवान के पास कॉल आया, जिसमें कहा गया कि जनेश्वर सिंह, पिता सिधेश्वर सिंह, का बुधवार को सुबह 7:30 बजे बनारस में ट्रेन दुर्घटना में निधन हो गया है और पोस्टमार्टम के बाद शव गांव भेजा जा रहा है. इस सूचना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. कई घरों में चूल्हे तक नहीं जले. लोग घर पर जुटने लगे और पूरे दिन शव का इंतजार करते रहे. लेकिन शव नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों को शक हुआ. खुलासा: खुद कर रहा था सूचना प्रसारित बाद में पता चला कि जनेश्वर सिंह खुद ही एक ट्रांसपोर्ट कंपनी का मालिक बनकर लोगों को फोन कर रहा था और अपनी ही मौत की सूचना फैला रहा था. लोगों ने उसकी आवाज रिकॉर्ड की, जिससे उसकी पहचान हो गयी. पारिवारिक कलह और मुकदमेबाजी ग्रामीणों के अनुसार, जनेश्वर की शादी 11 फरवरी 2025 को हुई थी. शादी के बाद से पति-पत्नी के बीच संबंध ठीक नहीं रहे. आये दिन विवाद होते रहते थे और इस मामले में पत्नी द्वारा पांडू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस भी कई बार दोनों को समझाने गयी थी. वर्तमान में पत्नी मायके में रह रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि जनेश्वर अक्सर नशे में रहता है और मुकदमेबाजी से बचने के लिए इस तरह की नाटकबाजी कर रहा है. रिश्तेदार पहुंचे, लेकिन सब निकला झूठा मृत्यु की झूठी खबर के चलते जनेश्वर के माता-पिता रायपुर से, जबकि बहन और बहनोई मुंबई से झरना खुर्द पहुंचे. रिश्तेदारों और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी थी, लेकिन जब सच्चाई सामने आयी, तो लोगों में आक्रोश फैल गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel