22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता : वीडी राम

भारतीय जनसंघ के संस्थापक, महान शिक्षाविद और राष्ट्रनिष्ठ नेता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर सतबरवा प्रखंड के खामडीह गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया

प्रतिनिधि, सतबरवा

भारतीय जनसंघ के संस्थापक, महान शिक्षाविद और राष्ट्रनिष्ठ नेता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर सतबरवा प्रखंड के खामडीह गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में पलामू सांसद वीडी राम ने शिरकत की और डॉ. मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस मौके पर सांसद श्री राम ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया. उन्होंने भारतीय जनसंघ की स्थापना कर जो विचारधारा का बीज बोया, वह आज भारतीय जनता पार्टी के रूप में विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन चुकी है. वे न केवल एक प्रखर राजनीतिज्ञ थे बल्कि देश के सच्चे सपूत और जनहितैषी विचारक भी थे. सांसद ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है और भारत को वैश्विक स्तर पर एक नयी पहचान मिली है. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से केंद्र सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का आह्वान किया. कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय पाठक, सांसद प्रतिनिधि मनीष कुमार, आशीष कुमार सिन्हा, संदीप प्रसाद, गुड्डू शुक्ला, घनश्याम साव, महेश्वर सिंह समेत कई कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे.

सांसद से की हस्तक्षेप की मांग

कार्यक्रम के उपरांत खामडीह व रुपौधा गांव के ग्रामीणों ने सांसद वीडी राम से मुलाकात कर भूमि अधिग्रहण पर रोक लगाने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि पहले ही फोरलेन सड़क निर्माण के लिए बड़ी मात्रा में जमीन अधिग्रहित की जा चुकी . अब स्टेट एरिया निर्माण के नाम पर फिर से भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है, जिससे उनकी कृषि भूमि खतरे में है. ग्रामीणों ने अपनी पीड़ा साझा करते हुए कहा कि यह जमीन उनकी पुश्तैनी है, जिस पर वे वर्षों से खेती कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते आये हैं. यदि यह जमीन भी अधिग्रहीत कर ली जाती है, तो उनके सामने आजीविका का संकट खड़ा हो जायेगा. सांसद वीडी राम ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए एनएचएआइ के डीएम से बात की और आश्वस्त किया कि किसानों के साथ किसी प्रकार का अन्याय नहीं होने दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि किसान देश के अन्नदाता हैं और उनके अधिकारों की रक्षा करना प्राथमिकता है. इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel