प्रतिनिधि, सतबरवा
भारतीय जनसंघ के संस्थापक, महान शिक्षाविद और राष्ट्रनिष्ठ नेता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर सतबरवा प्रखंड के खामडीह गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में पलामू सांसद वीडी राम ने शिरकत की और डॉ. मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस मौके पर सांसद श्री राम ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया. उन्होंने भारतीय जनसंघ की स्थापना कर जो विचारधारा का बीज बोया, वह आज भारतीय जनता पार्टी के रूप में विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन चुकी है. वे न केवल एक प्रखर राजनीतिज्ञ थे बल्कि देश के सच्चे सपूत और जनहितैषी विचारक भी थे. सांसद ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है और भारत को वैश्विक स्तर पर एक नयी पहचान मिली है. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से केंद्र सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का आह्वान किया. कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय पाठक, सांसद प्रतिनिधि मनीष कुमार, आशीष कुमार सिन्हा, संदीप प्रसाद, गुड्डू शुक्ला, घनश्याम साव, महेश्वर सिंह समेत कई कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे.
सांसद से की हस्तक्षेप की मांग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है