पाटन. आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार सह झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम 2011 के तहत सेवा का अधिकार सप्ताह के प्रखंड के तीन पंचायत में शिविर का आयोजन हुआ. इसमें किशुनपुर, सिरमा व जंघासी पंचायत शामिल है. किशुनपुर पंचायत सचिवालय में आयोजित शिविर का उदघाटन प्रमुख शोभा देवी, बीडीओ सह सीओ डॉ अमित कुमार झा, मुखिया सुमन गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर प्रमुख शोभा देवी ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लोग उठायें. इसका लाभ तभी मिल पायेगा. जब लोग इसके प्रति जागरूक होंगे. बीडीओ डॉ झा ने शिविर के औचित्य पर विस्तार से प्रकाश डाला. शिविर में संविधान दिवस का प्रस्तावना का शपथ दिलायी गयी. सभी विभागों के द्वारा स्टॉल लगाया गया था व लोगों ने विभिन्न योजना से संबंधित आवेदन दिये. जॉब कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया. मौके पर सिरमा पंचायत के शिविर में मुखिया विंध्यवासिनी देवी, राकेश कुमार दुबे, जंघासी में मुखिया पिंकी देवी, बीपीआरओ गिरवर उरांव, धनंजय कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

