सामुडीह मोड़ के पास शनिवार को घायल अवस्था में मिली थी महिला प्रतिनिधि, हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती एक महिला रविवार को अचानक फरार हो गयी. शनिवार शाम को महिला को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि उक्त महिला को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन महिला रेफर होने के पहले ही अनुमंडलीय अस्पताल से फरार हो गयी. बता दें कि शनिवार की देर शाम जपला- छतरपुर मुख्य सड़क के सामुडीह मोड़ के निकट उक्त महिला को घायल अवस्था में मिली थी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी हुसैनाबाद थाना को दी थी. सूचना मिलते ही पुलिस ने महिला को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया था. बताया जा रहा है कि महिला बंग्ला बोल रही थी. महिला ने अपना नाम रोहिमा बेगम और अपने पति का नाम स्वर्गीय सहफुल रहमान बताया, जो पश्चिमी बंगाल के हावड़ा की रहने वाली है. उसने बताया कि फारुख नाम के व्यक्ति के साथ वह पलामू आयी थी. महिला ने घायल होने के बारे में कुछ नहीं बताया. चिकित्सकों ने बताया कि उसका हाथ टूट गया है और सिर में हल्की चोट लगी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

