प्रतिनिधि, नावाबाजार
सेवा के अधिकार सप्ताह के तहत इटको पंचायत सचिवालय में शिविर का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता मुखिया जौहरा बीवी ने की. संचालन विकास पांडेय ने किया. मुख्य अतिथि बीडीओ रेणु बाला, बीपीओ निर्मल ठाकुर, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र सोनी, शिवकुमार यादव, मनोज कुमार, सफिर आलम, जगदीश सिंह, संजु देवी, विपुल कुमार, संतोष कुमार, मिन्हाज आलम ने शिविर का उदघाटन किया. मौके पर बीडीओ रेणु बाला ने कहा कि सरकार के सभी योजनाओं का लाभ लोगों को अलग-अलग स्टाल लगाकर दिया गया. वहीं कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन भी किया गया. शिविर में 15 मजदूरों को जॉब कार्ड, पांच लाभुकों को धोती-साड़ी व चार गर्भवती महिलाओं को गोद भराई किया गया. वहीं दो लोगों को ऑन स्पॉट पेंशन स्वीकृत किया गया. शिविर के मेगा स्किल प्रबंधक अनिल कुमार यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री सारथी योजना के 150 युवाओं का नामांकन किया गया है. इसके तहत मैट्रिक उत्तीर्ण युवक युवतियों को निशुल्क प्रशिक्षण के बाद रोजगार से जोड़ा जाता है. मौके पर आजम शाह, सद्दाम हुसैन, सत्यनारायण सोनी, लड्डू गुप्ता, सुजीत कुमार, जय सिंह, अजय कुमार मेहता, अमित कुमार, रमाकांत तिवारी समेत कई ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

