10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर में घुसे हिरण को वन विभाग ने किया रेस्क्यू, जंगल में छोड़ा

गुरुवार सुबह मोहम्मदगंज पंचायत के पूर्व मुखिया इंदु देवी और समाजसेवी कपिलदेव नारायण सिंह के घर में एक हिरण घुस आया.

प्रतिनिधि, मोहम्मदगंज मोहम्मदगंज: गुरुवार सुबह मोहम्मदगंज पंचायत के पूर्व मुखिया इंदु देवी और समाजसेवी कपिलदेव नारायण सिंह के घर में एक हिरण घुस आया. यह हिरण मोहम्मदगंज वन क्षेत्र से भटक कर मैदानी इलाके में आ गया था. ग्रामीणों के अनुसार, कुत्तों के झुंड से बचने के प्रयास में वह हिरण घर में घुस गया. स्थानीय लोगों की मदद से हिरण को कुत्तों के बीच से सुरक्षित निकाला गया. रेंजर प्रमोद कुमार के निर्देश पर प्रभारी वनपाल मिथुन कुमार रजक के नेतृत्व में वनकर्मी राजीव कुमार रंजन सहित ग्रामीण रौशन कुमार, दीपक भारती, विजय राम, मनीष कुमार मेहता, आकाश कुमार, राजू चौधरी, बिट्टू कुमार और नंदू सिंह की सहायता से हिरण को मोहम्मदगंज वन क्षेत्र अंतर्गत भौराहा जंगल में सुरक्षित रूप से छोड़ा गया. हिरण और मोरों की बढ़ती संख्या, संरक्षण की जरूरत वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मोहम्मदगंज वन क्षेत्र में हिरण और राष्ट्रीय पक्षी मोर की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. वन क्षेत्र में मुख्य जलाशय काशी स्रोत डैम, छोटी-बड़ी पहाड़ी नालों में संग्रहित जल और हरियाली इसके प्रमुख कारण हैं.वन्यजीवों को शिकारियों से बचाना आवश्यक है. इसके लिए ग्रामीणों की जागरूकता और सहयोग महत्वपूर्ण है. अब तक कई जागरूक ग्रामीणों ने समय पर सूचना देकर भटके हुए वन्यजीवों की जान बचाने में मदद की है. ग्रामीणों की सक्रियता से ही वन्यजीवों का सही मायनों में संरक्षण संभव है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel