13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पर्यावरण सुधरेगा और रोजगार भी मिलेगा

पलामू जिले के बटाने डैम में पड़ने वाले नदी के दोनों तरफ वन विभाग एक लाख पौधा लगायेगा

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.

पलामू जिले के बटाने डैम में पड़ने वाले नदी के दोनों तरफ वन विभाग एक लाख पौधा लगायेगा. इस संबंध में डीएफओ सत्यम कुमार ने बताया कि इससे नदी के कटाव को भी रोका जा सकेगा. इससे एक तरफ वन उत्पादकता भी बढ़ेगी. पेड़ लगने से आसपास के लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा कि 10 से 12 किलोमीटर क्षेत्र में पड़ने वाले नदी के दोनों ओर पौधे लगाये जायेंगे. दोनों ओर महुआ, जामुन, कहवा का पेड़ लगाया जायेगा. इसके साथ गूलर और आम का पेड़ भी लगाया जायेगा, ताकि आम लोगों का इससे फायदा हो. इससे जीविकोपार्जन का साधन भी उत्पन्न होगा. कहा कि एक किलोमीटर क्षेत्र में साढ़े तीन हजार पेड़ लगाने का प्रावधान है.

10-12 किमी के दोनों तरफ लगेंगे पौधा

बताया कि 10 से 12 किलोमीटर के दोनों तरफ करीब एक लाख पेड़ लगाये जायेंगे. पेड़ लगाने का काम स्थानीय ग्रामीणों की मदद से ही की जायेगी. डीएफओ ने बताया कि नदी के किनारो पर कंटुर ट्रैचिंग कर फलदार पौधे लगाये जायेंगे. जिससे पर्यावरणीय सुधार के साथ-साथ स्थानीय लोगों को आय के अवसर भी मिलेंगे. इसके अलावा जंगल बढ़ने से भूजल स्तर में सुधार होगा. इकोसिस्टम सशक्त होगा. पुनर्जीवित नदी से छतरपुर, नौडीहा बाजार और हरिहरगंज के किसानों को सिंचाई की सुविधा भी उपलब्ध होगी. इससे नदी का प्रवाह भी बढ़ेगा. खनन के कारण कई क्षेत्र में वाटर लेवल काफी कम हो गया है. कई जगह पर ड्राइ जॉन हो गया है. वाटर टेबल काफी नीचे चला गया है. यह देखा जा रहा है कि कहां पर वन क्षेत्र में पानी को रोका जा सकता है. जिससे वाटर लेवल ऊपर आ सके. इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि नदी में कहां पर चेकडैम बनाकर पानी स्टोर किया जा सकता है. गर्मी के दिनों में जंगलों में रहने वाले जानवर को नदी में पानी नहीं रहने के कारण काफी परेशानी होती है. कई बार देखा गया है कि पानी नहीं मिलने के कारण कई जानवरों की मौत भी हो गयी है. पिछले साल पांकी में ही पानी की तलाश में एक कुआं में डूबने के कारण दर्जनों बंदर की मौत हो गयी थी. लघु वन उत्पाद भी बढ़ेगा. रीभर मेड बनाकर पौधे लगाये जायेंगे. इससे पानी का जलस्तर बना रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel