नावाबाजार. बाबा धाम तीर्थ यात्रा पर एनएच 98 से जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बाबा बीर कुंवर चेगौना धाम समिति ने आयोजन किया. शुक्रवार को हुसैनाबाद विधायक संजय कुमार सिंह यादव,छतरपुर एसडीपीओ अवध किशोर यादव, नावाबाजार बीडीओ रेणु बाला, राजद जिलाध्यक्ष धनंजय पासवान सहित अन्य अतिथियों ने उद्घाटन किया. मौके पर विधायक श्री यादव ने समितियों को नेक काम के लिए सराहना करते हुए कहा कि बाबाधाम जाने वाले तीर्थ यात्रा पर श्रद्धालुओं को इस भंडारा में किसी तरह का कोई दिक्कत नहीं होग. भक्ति में ही शक्ति है, कांवरियों को चेगौना धाम समिति की ओर से अधिक से अधिक सेवा मिलेगा. वहीं कई वक्ताओं ने भी समितियों को सराहना किया एवं भंडारा को सुचारू रूप से एक माह के लिए चालू रखने का आग्रह किया. कार्यक्रम में भोजपुरी गायक गोपाल यादव के द्वारा एक से बढ़कर एक कई भक्ति गीत प्रस्तुत कर श्रोता को झूमने पर मजबूर कर दिया. मौके पर पूर्व अध्यक्ष रघु यादव, कोषाध्यक्ष अनिल यादव, सचिव उमेश यादव, लाल बिहारी यादव, कृष्णा गुप्ता, यादव महासभा जिला अध्यक्ष अजय यादव, चेगौना धाम मंदिर कमिटी अध्यक्ष सत्येन्द्र यादव, खोढी पंचायत मुखिया पुरन यादव, पीपरा प्रखंड प्रमुख गुड्डू यादव ,नावा बाजार सब इंस्पेक्टर विपिन कुमार सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

