पांडू.पथ निर्माण विभाग विश्रामपुर-बेलहारा मुख्य पथ का निर्माण करा रहा है. इस दौरान गोलपा गांव के लामी आहर के पास पुलिया का निर्माण कराया जाना था. लेकिन संवेदक की लापरवाही के कारण पुलिया का निर्माण नहीं हो सका है. बारिश की वजह से आवागमन बाधित हो गया है. पुलिया निर्माण के लिए गड्ढा खोदा गया. लेकिन निर्माण का कार्य पूरा नहीं किया जा सका. इस वजह से बेलहारा – पांडू मुख्य पथ पर आवागमन बाधित हो गया है. पुलिया का निर्माण नहीं होने से पांडू प्रखंड के गोलपा, बेलहारा व ओबरा गांव मुख्यालय से कट गया है. लोगों ने इस मामले को गंभीर समस्या बताया और संवेदक की मनमानी पर नाराजगी जतायी.ग्रामीणों ने पलामू डीसी से इस समस्या का समाधान करने और संवेदक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है