26.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिविल सर्जन ने हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में हुए हंगामा की जांच की

हुसैनाबाद. पलामू डीसी समीरा एस के निर्देश के आलोक में सिविल सर्जन डा अनिल कुमार ने हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में बुधवार को हुए हंगामा की गहन जांच की.

दोषी कर्मियों के खिलाफ होगी विभागीय कार्रवाई : सीएस प्रतिनिधि : हुसैनाबाद. पलामू डीसी समीरा एस के निर्देश के आलोक में सिविल सर्जन डा अनिल कुमार ने हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में बुधवार को हुए हंगामा की गहन जांच की. गुरुवार की शाम में सिविल सर्जन अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की तहकीकात की. मालूम हो कि बुधवार को जपला- छतरपुर मुख्य सड़क के अलारपुर गांव मोड़ के पास सड़क दुर्घटना हुई थी. इसमें घायल लोगों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया था. समय पर एंबुलेंस व ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं होने को लेकर ग्रामीणों ने अनुमंडलीय अस्पताल में जमकर हंगामा किया था. गुरुवार को भी आक्रोशित लोगों ने अस्पताल की व्यवस्था को सुधारने व मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर सड़क को चार घंटे जाम किया था. इसकी सूचना मिलने पर डीसी ने सीएस को भेजा था. सिविल सर्जन ने अस्पताल की व्यवस्था का जायजा लिया और उपलब्ध आवश्यक सामानों की जानकारी ली. इस दौरान अस्पताल के स्टोर में 13 आक्सीजन सिलिंडर भरा हुआ पाया गया. सिविल सर्जन ने अस्पताल के कर्मियों से भी पूछताछ की. सिविल सर्जन ने मामले की जांच करने के बाद बताया कि जब अस्पताल के स्टोर में आक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध है और फिर भी अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से मरीजों को आक्सीजन उपलब्ध नहीं कराया जाना गंभीर मामला है. उन्होंने बताया कि इस मामले में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अच्छा तालमेल नही है. यही वजह है कि इस तरह का मामला हुआ है.सीएस ने बताया कि एंबुलेंस अस्पताल परिसर में खड़ी है और चालक चाभी को लेकर दूसरे जगह चला गया. यह दोनों मामला गंभीर है. इस मामले में दोषी को चिन्हित कर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ी तो प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बिनेश राम की जगह अन्य को प्रभार दिया जायेगा. डा अनिल कुमार ने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में चिकित्सक, चिकित्सा कर्मी के साथ -साथ सभी आपातकालीन सुविधाएं उपलब्ध हैं. इच्छाशक्ति के अभाव की वजह लोगों को सुविधाएं नहीं मिल सकी है. इसे गंभीरता से लिया गया है. जल्द ही व्यवस्था को दुरुस्त कर आम लोगों को सेवाओं का पूरा लाभ दिलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद समेत जिले के किसी भी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में आम लोगों को उपलब्ध सेवाएं नहीं मिल पा रहीं हैं, तो वह सीधा उनसे मोबाइल नंबर 9431390128 पर शिकायत करें. उसका तत्काल समाधान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel