प्रतिनिधि, नावाबाजार शारदीय नवरात्र के सप्तमी तिथि सोमवास को ताली दुर्गा पूजा कमेटी, कंडा, रबदा आजाद संघ, तुकबेरा युवा जागृति संघ, मां शेरावाली क्लब, रजहारा दुर्गा पूजा कमेटी ने बाजे-गाजे के साथ कलश यात्रा निकाली. ताली चेंडी दाई मां काली दुर्गा पूजा कमेटी ने कलश यात्रा निकाली. इसका उदघाटन कंडा पंचायत के मुखिया नरेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष महादेव यादव, समाजिक कार्यकर्ता मनोज यादव, मंदिर अध्यक्ष अशोक भुईयां, सचिव रंजय मेहता, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र पाल ने संयुक्त रूप से किया. इसके बाद मुखिया ने श्रद्धालु को कलश देकर रवाना किया. कंडा रबदा आजाद संघ द्वारा बाना नदी संगम तट, तुकबेरा युवा जागृति संघ द्वारा छतवा संगम तट, तुकबेरा मां शेरावाली क्लब द्वारा सदाबह नदी, रजहारा कोयल नदी से विधिवत पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं ने कलश में जल उठाया और पंडाल में स्थापित किया. शोभायात्रा के दौरान जय माता दी, जय दुर्गे की जयघोष से क्षेत्र गूंजायमान रहा. वहीं कलश सह शोभा यात्रा के दौरान तुकबेरा युवा जागृति संघ के द्वारा परंपरा के तहत पालकी से जल भर कर लाया गया और पुनः पंडाल में कलश स्थापित कर पूजा प्रारंभ कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

