विश्वविद्यालय के तहत अंगीभूत सात महाविद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या 35 हजार जीएलए, जेएस व महिला कॉलेज में कई विषयों में नहीं है शिक्षक 20 साल से शिक्षकों को नहीं मिला है प्रमोशन, एसोसिएट व प्रोफेसर नहीं बन पाये थर्ड ग्रेड में पद 326, कार्यरत मात्र 33 कर्मचारी फोटो शिवेंद्र कुमार मेदिनीनगर. नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी है. इस विश्वविद्यालय में शिक्षकों के 511 पद स्वीकृत हैं. विश्वविद्यालय के तहत सात महाविद्यालय व विश्वविद्यालय स्तर पर मात्र 97 शिक्षक ही कार्यरत हैं. जबकि स्नातक में करीब 25 हजार छात्र व छात्राएं अध्यनरत हैं. वहीं पीजी में करीब 10 हजार छात्र-छात्राएं अध्यनरत हैं. विश्वविद्यालय व कालेज स्तर पर कई ऐसे विभाग हैं. जहां एक भी शिक्षक नहीं है. उस विषय में छात्र-छात्रा एडमिशन लेकर किसी तरह परीक्षा देते हैं. और पास करते हैं. शिक्षण की स्थिति क्या इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है. विश्वविद्यालय स्तर के यूनिवर्सिटी प्रोफेसर के 21 पद स्वीकृत है. जिसमें एक शिक्षक भी कार्यरत नहीं है. वहीं एसोसिएट प्रोफेसर के 54 पद हैं. इसमें एक शिक्षक भी कार्यरत नहीं है. असिस्टेंट प्रोफेसर के 436 स्वीकृत पद है. जिसमें से मात्र 97 कार्यरत हैं. 20 साल से असिस्टेंट प्रोफेसर को नहीं मिला है प्रमोशन नीलांबर- पीतांबर विश्वविद्यालय के के तहत कार्य कर रहे असिस्टेंट प्रोफेसर पिछले 20 साल से कार्यरत हैं. लेकिन उन्हें अभी तक प्रमोशन नहीं मिला है. जिसका खामियाजा उन्हें कई बार भुगतना पड़ता है. सबसे ज्यादा असर उस समय होता है. राज्य स्तर पर वीसी, प्रोवीसी की बहाली के लिए आवेदन मांगे जाते हैं. तो उस समय नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय का कोई सहायक प्रोफेसर उसमें भर नहीं पता है. क्योंकि यहां पर कोई भी शिक्षक एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर नहीं है. जिस कारण हमेशा यहां के प्रोफेसर वंचित रह जाते है. जीएलए, जेएस व महिला कॉलेज में कई विषयों में नहीं है शिक्षक जीएलए कॉलेज में इकोनॉमिक्स, साइकोलॉजी, बॉटनी, कुड़खु व गणित के एक भी शिक्षक नहीं है. जनता शिवरात्रि महाविद्यालय में अंग्रेजी व फिलासफी के एक भी शिक्षक नहीं है. जबकि योध सिंह नामधारी महिला महाविद्यालय में साइकोलॉजी के शिक्षक नहीं है. किस महाविद्यालय में कितने छात्र व छात्रा है अध्यनरत नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के तहत स्नातक स्तर पर जीएलए कॉलेज में लगभग 4920, योध सिंह नामधारी महिला महाविद्यालय में 3666, जेएस कॉलेज में 5163, एसएसजेएसएन महाविद्यालय में 5604, डिग्री कॉलेज मनिका में 2427, मॉडल डिग्री कॉलेज गढ़वा में 810 व डिग्री कॉलेज छतरपुर में 255 छात्र छात्राएं अध्यनरत हैं. इसके अलावा महाविद्यालय व विश्वविद्यालय स्तर पर पीजी में करीब 10 हजार छात्र व छात्राएं अध्ययनरत हैं. थर्ड ग्रेड में पद 326 कार्यरत मात्र 33 कर्मचारी नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय में यही हाल थर्ड ग्रेड के कर्मचारियों का है यहां विश्वविद्यालय व महाविद्यालय स्तर पर 326 पद स्वीकृत है. जिसमें मात्र 33 कर्मचारी ही कार्यरत है. कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं होने से चारों महाविद्यालय व विश्वविद्यालय में कामकाज पर प्रतिकूल असर पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

