21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ताबिश अंसारी हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के धरहारा स्थित नहर में पाया गया ताबीश अंसारी के शव के मामले में पुलिस ने 27 वर्षीय तबरेज आलम को गिरफ्तार कर लिया है.

मेदिनीनगर. हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के धरहारा स्थित नहर में पाया गया ताबीश अंसारी के शव के मामले में पुलिस ने 27 वर्षीय तबरेज आलम को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में पलामू एसपी रीषमा रमेशन ने बताया कि मोहर्रम के दिन ताबिश अंसारी की हत्या कर नहर में ढकेल दिया गया था. ताबिश अंसारी को हत्या से पहले नशे के केटामाइन नामक दो एमएल इंजेक्शन दिया गया था. जिससे मृतक काफी नशे में आ गया था. नशा में आने के बाद तबरेज आलम ने माथे में पहने हुए पगड़ी से ताबिश अंसारी का गला दबा दिया था. जिससे ताबिश अंसारी की मौत हो गयी थी. मौत होने के बाद आरोपी ने नहर में धकेल दिया था. आरोपी ने उसके बॉडी में कपड़े के अंदर गांजा भी रख दिया था. ताकि पुलिस को लगे कि नशा करने के कारण इसकी मौत हो गयी है. मृतक ताबिश अंसारी अपने दोस्त अजहरुद्दीन से बताया था कि वह तबरेज आलम के साथ विनय जनरल स्टोर जा रहा है. लेकिन मृतक घर नहीं लौटा. उसके बाद आरोपी तबरेज आलम के द्वारा मृतक के मोबाइल को उसके घर पहुंचा दिया गया था. पुरानी रंजिश के कारण की गई हत्या एसपी रीषमा रमेशन ने बताया कि मृतक व आरोपी छत्तीसगढ़ में दोनों साथ काम करते थे. आरोपी क्रेन में हेल्पर का काम किया करता था. लेकिन आरोपी एक दिन बिना किसी को बताएं क्रेन चलाना सीख रहा था. जिसका फोटो मृतक ने खींच लिया था. फोटो खींचने के बाद उसने कंपनी के सुपरवाइजर को भेज दिया था. जिस कारण तबरेज को नौकरी से हटा दिया गया था. इस बात से भी तबरेज काफी खफा था. मृतक तबरेज से पांच हजार उधार लिया था. मांगने पर नहीं दे रहा था. घटना के दिन नशा करने के बाद दोनों में काफी बहस हुआ था. गली गलौज भी हुआ था. इसके बाद घटना को अंजाम दिया गया था. मृतक के बुआ की शादी भी आरोपी के साथ हुआ था. जिस कारण पूर्व में मृतक और आरोपी में इसी बात को लेकर कहा सुनी भी होते रहता था. पुलिस ने घटनास्थल से केटामाइन भाइल का खाली एक सीसी, निडिल कैप, दो पीस फटा हुआ सिरिंज का रैपर व दो मोबाइल बरामद किया गया है. छापेमारी में एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब, हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी, पुलिस अवर निरीक्षक सौरभ चौबे, मुकेश सिंह, कमल किशोर पांडेय, रमन यादव सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel