19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंडर 16 बालक वर्ग में सूरज व बालिका में अंजली प्रथम

जिलास्तरीय क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता संपन्न

जिलास्तरीय क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता संपन्न प्रतिनिधि : मेदिनीनगर जीएलए कॉलेज के खेल स्टेडियम में शुक्रवार को जिलास्तरीय क्रॉस कंट्री दौड़ हुई. पलामू जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन ने प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसमें पलामू जिला के विभिन्न प्रखंडों के 110 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. मुख्य अतिथि पलामू जिला ओलिंपिक एसोसिएशन के वरीय उपाध्यक्ष कमलानंद दुबे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. इसके बाद हरी झंडी दिखाकर दौड़ शुरू करायी. प्रतियोगिता का संचालन एथलेटिक्स कोच प्रीति कुमारी व निरंजन कुमार ने किया. एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सफल खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. लातेहार जिला के महुआडांड़ में सात दिसंबर को राज्यस्तरीय क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन होना है. जिलास्तरीय दौड़ प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया.अंडर 16 बालक वर्ग में सूरज कुमार प्रथम, शिवम मिश्रा द्वितीय, आशुतोष कुमार तृतीय,बालिका वर्ग में अंजली कुमारी प्रथम, श्याम मुनि टूटी द्वितीय व चिंतामणि नाग तृतीय स्थान हासिल किया. इसी तरह अंडर 18 बालक वर्ग में रवि रंजन कुमार, आर्य कुमार, अमन कुमार, बालिका वर्ग में गुंजा कुमारी, पूजा कुमारी, कलारा टोपनो को क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. अंडर 20 बालक वर्ग में आशीष प्रजापति प्रथम, अभिराम गुड़िया द्वितीय, बालिका वर्ग में सलेहा खातून प्रथम, प्रियंजलि कुमारी द्वितीय और 20 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष वर्ग में संदीप वर्मा प्रथम, महिला वर्ग में चांदनी कुमारी प्रथम व रिंकी कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel