फोटो 6 डालपीएच 1
केंद्र व राज्य सरकार ने पर्यावरण संरक्षण के विषय पर गंभीर है. इसके लिए सरकार भी काफी प्रयास कर रही है. पर्यावरण संरक्षण के लिए शिक्षा विभाग एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम चला रहा है. इसी कड़ी में जिले के कई विद्यालयों में पौधा लगाकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. साथ ही विद्यालय के शिक्षकों व विद्यार्थियों को अपने स्तर से पौधा लगाने के लिए शपथ दिलायी गयी. बीआरपी-सीआरपी महासंघ के जिलाध्यक्ष किशोर दुबे ने बताया कि शिक्षा विभाग ने जो पौधरोपण अभियान शुरू किया है, वह 31 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान पलामू जिले के विद्यालयों में अधिक से अधिक पौधे लगाये जायेंगे. यह अभियान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मिल का पत्थर साबित होगा. उन्होंने बताया कि पर्यावरण दिवस पर विश्रामपुर प्रखंड के स्तरोन्नत उच्च विद्यालय नौगाढा, राजकीय मध्य विद्यालय लालगढ़, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सेमरी खुर्द व उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय नौडीहा में पौधरोपण किया गया. शिक्षकों व विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर में पौधा लगाया. साथ ही इस अभियान को गति देने का संकल्प लिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक के मार्गदर्शन में जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में यह अभियान चल रहा है. इसे सफल बनाने में बीआरपी,सीआरपी, शिक्षक व विद्यार्थी सक्रिय हैं. मौके पर किशोर दुबे, विनोद पांडेय, विनय तिवारी, अरविंद पाठक, युगेश्वर सिंह, कुमारी बबली, मंजू देवी, रवींद्र सिंह,सत्येंद्र ओझा,अरविंद दुबे सक्रिय रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है