प्रतिनिधि, मेदिनीनगर
पलामू जिले में चतुर्थवर्गीय पदों पर बहाली को लेकर शनिवार को छात्र-छात्राओं ने समाहरणालय गेट के समक्ष जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. विरोध का नेतृत्व कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष अमित तिवारी ने नियुक्ति प्रक्रिया में स्थानीय अभ्यर्थियों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार युवाओं के साथ छलावा कर रही है.
नियुक्ति प्रक्रिया पर उठे सवाल
स्थानीयता को मिले प्राथमिकता
भाजपा जिलाध्यक्ष अमित तिवारी ने कहा, एक ओर सरकार निजी कंपनियों में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देने की बात करती है, वहीं दूसरी ओर चतुर्थवर्गीय बहाली में ओपन प्रतिस्पर्द्धा के जरिए स्थानीयों के अधिकारों को छीना जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड में पलामू जैसे अति पिछड़े जिले में नियुक्तियों में स्थानीय भाषा की अनदेखी कर, कुड़ुख और नागपुरी को क्षेत्रीय भाषा के रूप में थोप कर छात्रों के साथ धोखा किया जा रहा है.छात्रों की मांग,परीक्षा लेकर हो बहाली
प्रदर्शन में छात्र-छात्राएं शामिल
इस मौके पर कई छात्र नेता और युवा कार्यकर्ता जैसे श्रवण गुप्ता, राकेश पांडेय, पवन गोस्वामी, सिद्धार्थ कुमार, विकास यादव, विकास तिवारी, प्रभात कुमार, सुशील, रवि रंजन मिश्रा, जयप्रकाश प्रसाद, अभिमन्यु कुमार वर्मा, मनोज, अजय, विकेश पाल, दीपक, हरेंद्र, अरुण, नवनीत, सुमन कुशवाहा, किशोर पासवान सहित अन्य मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है