हुसैनाबाद. दंगवार-जपला मुख्य सड़क स्थित टैक्सी स्टैंड के समीप शनिवार की दोपहर एक बजे अनियंत्रित मिनी ट्रक ने साइकिल सवार 13 वर्षीय छात्र दीपू कुमार को कुचल दिया. जिससे छात्र की घटनास्थल मौत हो गयी. दंगवार गांव के कमलेश विश्वकर्मा उर्फ रिंकू विश्वकर्मा के पुत्र था. वह दंगवार स्तरोन्नत उच्च विद्यालय के वर्ग आठ का छात्र था. आरोपी चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और मारपीट करने का प्रयास किया. सूचना मिलने पर दंगवार ओपी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी और चालक सहित वाहन को अपने कब्जे में ले लिया. इधर आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने शव को उठाने से मना कर दिया. लोगों ने मुआवजा को लेकर शव को सड़क पर रख कर दंगवार-जपला मुख्य सड़क जाम कर दी. जिस कारण सड़क के दोनों ओर छोटे बड़े वाहनों की कतार लग गयी. सूचना मिलने के बाद अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार, बीडीओ सुनील वर्मा, हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी, पुलिस निरीक्षक सुरेश मंडल, देवरी ओपी प्रभारी बब्लू कुमार, अखिलेश यादव घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन परिजन व ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहें. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दीपू कुमार साइकिल से जपला से आ रहा था. इसी क्रम में दंगवार की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार मिनी ट्रक को देख कर वह साइकिल से उतर कर सड़क किनारे खड़ा हो गया. लेकिन तेज गति से आ रहा ट्रक उसे कुचलते हुए निकल गया. पुलिस प्रशासन ने लोगों को आश्वस्त कराया कि जो भी सरकारी मदद है, उसे तत्काल पूरा किया जायेगा. लेकिन आक्रोशित ग्रामीण 20 लाख मुआवजा की मांग को लेकर अड़े रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है