प्रतिनिधि, मेदिनीनगर. शुक्रवार को सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई. इसमें राज्य स्तरीय टीम ने हिस्सा लिया और जिले में स्वास्थ्य सेवाओं एवं विभागीय कार्यों की गहन समीक्षा की.बैठक में स्टेट रिव्यू मिशन टीम लीडर डॉ. रंजीत प्रसाद ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि आम नागरिकों को भारतीय सार्वजनिक स्वास्थ्य मानक (आइपीएचसी) के अनुरूप उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायी जाएं. उन्होंने कहा कि इसके तहत जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) को गुणवत्ता और वितरण प्रणाली सुधार के साथ विकसित किया जायेगा. संसाधनों की कमी की सूची राज्य को भेजने का निर्देश समीक्षा के दौरान अस्पतालों, सीएचसी और पीएचसी में टीकाकरण, जांच और इलाज की व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा हुई। टीम ने निर्देश दिया कि जहां-जहां संसाधनों की कमी है, उसकी सूची तैयार कर राज्य को भेजी जाए। डॉ. प्रसाद ने कहा कि विभाग आवश्यकता अनुसार मानव संसाधन, बुनियादी ढांचा और उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा। निरीक्षण कर दिए सुधार के सुझाव बैठक के बाद टीम ने एमएमसीएच अस्पताल, नयी मुहल्ला पीएचसी और रेड़मा स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया। इस दौरान व्यवस्था में सुधार के सुझाव दिए गए ताकि लोगों को IPHS मानकों के अनुरूप स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। बैठक में मौजूद रहे बैठक में राज्य शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक युसूफ अंसारी, कंसल्टेंट डॉ. अंजुम इकबाल, वैक्सीन यूनिट के मोहित कुमार, आयुष वित्त प्रबंधक हेमंत कुमार महतो, सर्जन डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव, डीपीएम देवेंद्र भूषण श्रीवास्तव, शहरी डीपीएम सुखराम बाबू, सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, बीपीएम और बीडीएम मौजूद रहे।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

