12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद भी जरूरी : विजय

विश्रामपुर टेन प्लस टू जनता उच्च विद्यालय के खेल मैदान में प्रखंड स्तरीय लिटिल चैंप्स व सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

विश्रामपुर. विश्रामपुर टेन प्लस टू जनता उच्च विद्यालय के खेल मैदान में प्रखंड स्तरीय लिटिल चैंप्स व सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन विश्रामपुर जिला पार्षद विजय रविदास रविदास, बीडीओ राजीव सिंह, बीआरपी मनोज पाठक व बीपीएम सतीश तिवारी ने संयुक्त रूप से किया. प्रतियोगिता के अंडर-12 में बालक टीम ने भाग लिया. बालक वर्ग में विश्रामपुर मध्य विद्यालय की टीम विजेता बनी. वहीं पांडेयपुर की टीम उपविजेता रही. अंडर – 15 बालक में विश्रामपुर राजकीय कृत टेन प्लस टू उच्च विद्यालय की टीम विजेता व डिहरिया उमवि की टीम उप विजेता रही.अंडर 17 बालक वर्ग में विश्रामपुर राजकीय कृत टेन प्लस टू उच्च विद्यालय की टीम विजेता व लालगढ़ आरके टेन प्लस टू उच्च विद्यालय की टीम उप विजेता बनी.अंडर 17 बालिका वर्ग में विश्रामपुर राजकीय कृत टेन प्लस टू उच्च विद्यालय की टीम विजेता व कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की टीम उप विजेता रही. सभी विजेता व उपविजेता टीमों को अतिथियों ने ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. जिला पार्षद विजय रविदास ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ खेलकूद भी जरूरी है. खेलकूद से जहां शारीरिक विकास होता है, वहीं बच्चों के बीच आपसी भाईचारे की भावना भी विकसित होती है.बीडीओ राजीव कुमार सिंह ने कहा कि गांव में छुपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए सरकार द्वारा यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है,ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी बेहतर प्रदर्शन कर अपने प्रखंड व जिला का नाम रोशन कर सकें.पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन केतात स्तरोन्नत उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज द्विवेदी ने किया.मौके पर काफी संख्या में शिक्षक व छात्र -छात्रा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel