पाटन . प्रखंड के पुरनी पाटन स्थित राजेश्वर सिंह उर्फ राजू सिंह के आवास पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रखंड के केल्हार सोनल कुमार को प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अमित कुमार झा, पाटन अंचल के पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश्वर सिंह उर्फ राजू सिंह व पाटन पश्चिमी के पूर्व जिप सदस्य मुक्तेश्वर पांडेय द्वारा शॉल देकर संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया. सोनल कुमार का सहायक आचार्य पद पर चयन हुआ है. राज्य में सोनल पांचवां रैंक प्राप्त किया है. पाटन में आइडियल कोचिंग सेंटर चलाते हुए अपना लक्ष्य को प्राप्त किया. इस अवसर पर बीडीओ डॉ झा ने कहा कि सोनल ने पलामू जिला का नाम रौशन किया है. उन्होंने कहा कि परिश्रम करने वाले लोग कभी असफल नहीं होते हैं. पुनि श्री सिंह ने कहा सोनल आगे बढ़ें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

