छतरपुर. झारखंड सरकार के वित्त मंत्री सह स्थानीय विधायक राधा कृष्ण किशोर ने तीन करोड़ 60 लाख की कीमत के लगने वाली स्ट्रीट लाइट का शिलान्यास किया. छतरपुर नगर क्षेत्र के सभी मुख्य पथों पर 620 पोल पर लाइट लगायी जायेगी. इस कार्य को करीब चार माह में पूर्ण कर ली जायेगी. उन्होंने कहा कि छतरपुर के विकास के लिए यह पहला कदम है. धीरे-धीरे छतरपुर में और भी योजनाओं के साथ विकास की जायेगी. छतरपुर के विकास के लिए मैं स्वयं प्रतिबद्ध हूं. छतरपुर की जनता कि मुझे से काफी अपेक्षाएं हैं जो पूर्ण करने की पूरी कोशिश करूंगा. उन्होंने कहा कि यह मेरी राजनीतिक जीवन की आखिरी चुनाव है. छतरपुर की जनता का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि छतरपुर की जनता ने मुझे वित्त मंत्री के पद पर बैठा दिया है, जो मेरे लिए सौभाग्य की बात है. वित्त मंत्री ने प्रखंड क्षेत्र के बसना राज गांव के मदरसा भवन के समीप दो कमरों के सामुदायिक भवन का उद्घाटन भी किया. जिसका निर्माण विधायक मद की राशि से किया गया है. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी फैजुर रहमान अंसारी, छतरपुर नगर पंचायत की निवर्तमान नगर अध्यक्ष मोहन जायसवाल, अशोक सोनी, मुस्ताक अहमद, नौखेज सरताज, सुनील यादव समेत कई लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

