प्रतिनिधि, मेदिनीनगर पलामू जिले में मंगलवार को डीसी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त टीम ने हरिहरगंज शहर में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान सिमना क्लिनिक, डॉ. शहाबुद्दीन क्लिनिक, डॉ. हन्नान शिशु क्लिनिक और अशरफ अली दंत अस्पताल को बिना पंजीयन व डॉक्टर के एस्टैब्लिशमेंट के पाया गया. टीम ने इन चारों निजी क्लिनिकों को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया. वहीं, अररुआ खुर्द स्थित आइ अहमद क्लिनिक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. सीओ मनीष कुमार सिन्हा ने कहा कि जिन क्लिनिकों के दस्तावेज अपूर्ण या अवैध पाये जायेंगे, उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज की जायेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रखंड में इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. जांच टीम में सीओ मनीष कुमार सिन्हा, डॉ. अरविंद कुमार और एसआइ अविनाश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. छापेमारी की इस कार्रवाई से निजी क्लिनिक संचालकों में हड़कंप मच गया है. दो निजी क्लिनिकों को किया गया सील नीलांबर पीतांबरपुर .पलामू डीसी समीरा एस रेड्डी के आदेश पर निजी क्लिनिकों के जांच का अभियान मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन की देखरेख में मंगलवार को लेस्लीगंज ढेला रोड स्थित आशीर्वाद हॉस्पिटल व सत्येंद्र मेहता के निजी क्लीनिक को प्रशासन की उपस्थिति में सील किया गया. ये क्लिनिक मान्यता संबंधी कागजात तथा अन्य जरूरी दस्तावेज पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत नहीं कर पाये. डॉ राजीव रंजन ने बताया कि अवैध क्लिनिकों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. मौके पर प्रखंड प्रमुख सुनील कुमार पासवान अंचलाधिकारी सुनील कुमार सिंह एएसआइ अजय कुमार यादव शहीद कई पुलिसकर्मी शामिल थे. जबकि मोहम्मदगंज में क्लिनिक जांच दल ने दो केंद्रों की जांच किया. जांच दल ने मुख्य पथ स्थित न्यू मां वैष्णो हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. न्यू मां वैष्णो हॉस्पिटल का निबंधन पेपर सही पाया गया.केंद्र संचालन के लिए अन्य पेपर बनवाने का आदेश कर्मियों को दिया गया.उसके बाद कोयल नहर चौक पर स्थित लाइफ केयर नर्सिंग होम का निरीक्षण में जांच दल पहुंचा. केंद्र बंद पाया गया. संचालक फरार मिला. जांच दल में हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी संजय कुमार रबी, मोहम्मदगंज सीओ रणवीर कुमार, बीपीएम बिभूति कुमार गुप्ता व थाना प्रभारी नारायण सोरेन शामिल थे. इधर हरिहरगंज मेंं बिना निबंधन और जरूरी दस्तावेजों के संचालित हो रहे निजी क्लिनिकों पर प्रशासन ने सख्ती दिखायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

