फोटो 9 डालपीएच- 14पाटन. पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के पाल्हेकला गांव में मुहर्रम की दसवीं की जुलूस में दो पक्षों के बीच झड़प के बाद स्थिति नियंत्रण में है. बुधवार को गांव के लोग अपनी जरूरत के मुताबिक घर से निकले और अपने कार्यों को किया. श्रमिक भी अपने कार्यों में लगे रहे. वहीं किसान भी खेती कार्य करते दिखे. पाल्हेकला व सधपुर की कुछ दुकानें खुली रही. सड़क पर आवागमन दिखा. बच्चे भी आम दिनों की भांति घर के बाहर खेलते हुए नजर आये. इधर पुलिस प्रशासन मुस्तैद थी. जिले के वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर घर-घर लोगों को नोटिस तमिला कराया जा रहा है. शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए जगह जगह पर पुलिस मुस्तैद है. पाल्हेकला गढ़वट, स्कूल, बस स्टैंड, गमहेथा, सधपुर, संडा, हुरुहंसा, बसदह स्कूल समेत दर्जनों जगहों पर पुलिस व दंडाधिकारी तैनात थे. पाल्हेकला स्थित गढ़वट पर पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, थाना प्रभारी शशिशेखर पांडेय स्वयं कैंप में मौजूद थे.
करसो जंगल से महिला का शव बरामद
चैनपुर. थाना क्षेत्र के करसों जंगल से बुधवार को अख्तर अंसारी के 27 वर्षीय पत्नी नजमा बीवी का शव चैनपुर पुलिस में बरामद किया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदनीनगर एमएमसीएच भेज दिया है. मृतक महिला गढ़वा जिला के खपरो गांव की रहने वाली थी. जानकारी के अनुसार मृतका के पति अख्तर अंसारी ने बताया कि पांच जुलाई की शाम उसकी पत्नी घर से ताजिया मिलन देखने गयी थी, जिसके बाद वापस नहीं लौटी. उन्होंने बताया कि पत्नी को काफी खोजबीन गया, पर पता नहीं चला. जिसके बाद मामले की जानकारी संबंधित थाना को दी गयी थी. उन्होंने बताया कि बुधवार को दिन में पलामू के एक युवक ने शव जंगल में होने की सूचना दी. जिसके बाद करसो के ग्रामीणों के साथ पहुंचकर शव की पहचान की. उन्होंने बताया कि वह चार बच्चे की मां थी. इधर कुछ दिनों से शाहपुर के एक युवक के साथ फोन पर काफी देर बातचीत किया करती थी. आशंका है कि उक्त युवक के साथ भाग गयी होगी. आशंका है कि युवक ने हत्या कर जंगल में फेंक दिया होगा. चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि के पति अख्तर अंसारी ने महिला की पहचान की है. मृतका के पति का बयान लिया जा रहा है. इसके बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

