13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव 27 को, तैयारी जोरों पर

श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव 27 को, तैयारी जोरों पर

मेदिनीनगर ़ पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारी चल रही है. शहर के दो जगहों पर पूजा का आयोजन किया गया है. बाजार क्षेत्र के पंचमुहान के समीप श्री लालबाग चा राजा संस्था द्वारा पूजा पंडाल बनाया जा रहा है. संस्था के अध्यक्ष संजय कोडग ने बताया कि 2012 से मेदिनीनगर में पूजा का आयोजन किया जा रहा है. प्रत्येक वर्ष श्रद्धा व भक्तिभाव के साथ हर्षोल्लास पूर्वक भगवान श्री गणेश की पूजा की जाती है.10 दिवसीय पूजा का आयोजन किया जा रहा है. अध्यक्ष ने बताया कि इस वर्ष आकर्षक पूजा पंडाल बनाया जा रहा है. पूजा महोत्सव में करीब छह लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है. 30 हजार रुपये की लागत से महाराष्ट्र से भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा मंगायी गयी है. उपाध्यक्ष अशोक घोर पड़े ने बताया कि 27 अगस्त से पूजा शुरू होगा. छह सितंबर को महोत्सव का समापन व प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. नौ दिनों तक भंडारा की व्यवस्था की गयी है. शाम चार बजे से प्रसाद वितरण किया जायेगा. इस महोत्सव को सफल बनाने में संरक्षक पिंटु गुप्ता, रंजीत सोनी, विपिन वर्मा, धनंजय सोनी, दिलीप सोनी, रवींद्र सोनी, समीर शौण्डिक, अमित गुप्ता,दीपू सर्राफ, सुनील ठाकुर, कोषाध्यक्ष दिलीप शिंदे, सचिव सागर कुमार, महासचिव विजय माने,मंत्री अजय ठोंगरे, लालासो घोरपड़े, चंद्रकांत सुतार, पंडाल प्रभारी सर्जराव जाघव,पूजा प्रभारी कृष्णा पंडित, सदस्य क्षितिज घोरपड़े, विशाल काशिद,गणेश कोडग, संदीप कुमार, शुभम, रोहन चौहान, मयूर घाड़गे निखिल सहित कई लोग सक्रिय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel