ओवररेटिंग को लेकर ग्राहक के साथ बेरहमी के साथ पिटाई करने का आरोप. शराब सेल्समैन ने दो लाख रंगदारी का लगाया आरोप प्रतिनिधि: हुसैनाबाद: शहर के जेपी चौक स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के सेल्समैन और ग्राहक के बीच बीते पांच मई को हुए विवाद मामले में दोनों ओर से हुसैनाबाद थाना में लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में शहर के कुर्मी टोला मोहल्ला निवासी उमेश कुमार पटेल ने लिखित आवेदन में कहा है की वह पांच मई को उक्त दुकान में शराब लेने गया था. दुकान के सेल्समैन रिंकू सिंह द्वारा शराब के प्रिंट से अधिक पैसा लिया जा रहा था. इसका विरोध करने पर रिंकू सिंह द्वारा अपने अन्य साथियों को दुकान पर बुलाकर मारपीट कर दुकान के अंदर ले जाकर बेहरमी के साथ मारपीट की गयी. वहीं इस मामले में लाठिया थाना क्षेत्र के काला पहाड़ गांव निवासी शराब दुकान के सेल्समैन अनिल राम ने कुर्मी टोला मोहल्ला निवासी उमेश कुमार चौधरी व अन्य तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है की उमेश चौधरी समेत चार लोग नशे की हालत में दुकान पर आकर दो लाख रुपया रंगदारी मांगने लगे. नहीं देने पर दुकान में घुसकर दुकान में रखे बीयर की बोतल उठाकर मुझे और मेरे सहयोगी कर्मी के साथ मारपीट की. इस संबंध में हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया की दोनों ओर से लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है