15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फ्री स्टाइल में साहिबगंज अव्वल, ग्रीको रोमन में रांची ने मारी बाजी

26वीं राज्य स्तरीय महिला-पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का समापन

26वीं राज्य स्तरीय महिला-पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का समापन प्रतिनिधि, हरिहरगंज शहर के सीता टेन प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में झारखंड राज्य कुश्ती संघ के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय 26वीं सीनियर राज्य स्तरीय महिला-पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हुआ. कुश्ती मुकाबले में 24 जिलों के 400 पहलवानों ने दमखम दिखाया. फ्री स्टाइल वर्ग में साहिबगंज जिले ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 135 अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया. रांची 90 अंकों के साथ द्वितीय व सीओइ झारखंड की टीम 75 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रही. ग्रीको रोमन स्टाइल में रांची की टीम 155 अंक के साथ पहले स्थान पर रही. सीओइ 100 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर और जेएसएसपीएस 60 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा. महिला वर्ग में सीओइ की टीम ने 175 अंकों के साथ प्रथम, जेएसएसपीएस ने 85 अंकों के साथ द्वितीय तथा धनबाद की टीम ने 80 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया. बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी विजेता खिलाड़ियों को गोल्ड, सिल्वर ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर झारखंड कुश्ती संघ के महासचिव रजनीश कुमार, उपाध्यक्ष कान्हा सिंह, संरक्षक विश्वनाथ सिंह एवं सुबोध कुमार सिंह उर्फ बबलू ने कहा कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. आयोजक मंडली के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में बुद्धजीवि, सामाजिक कार्यकर्ता, व्यवसायियों को सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता के सफल संचालन में सामाजिक कार्यकर्ता रॉबर्ट गुप्ता व व्यवस्था प्रबंधन में राजीव रंजन का महत्वपूर्ण योगदान रहा. हरिहरगंज सीओ मनीष कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी चंदन कुमार, समाजसेवी राजीव रंजन, रॉबर्ट गुप्ता, निरंजन गुप्ता, जानू चौधरी, जेपी गुप्ता, शशि गुप्ता, संजय गुप्ता, बबलू सिंह, इंजीनियर ओमप्रकाश विश्वकर्मा, भोला गुप्ता, गंगा जायसवाल, शंकर गुप्ता सहित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel