चैनपुर. नगर निगम क्षेत्र के शाहपुर में सोमवार को मोहर्रम पर्व सादगी व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर मुस्लिम धर्मावलंबियों की बैठक शाहपुर मदरसा में हुई. सर्वसम्मति से रुस्तम मंसूरी को जनरल खलीफा चुना गया. बैठक के दौरान जुलूस शांति व सौहार्द वातावरण में निर्धारित मर्ग से जुलूस निकालने सहित कई मुद्दों पर विमर्श किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से नायाब जनरल अफसर अली, सचिव वसीम कुरैशी, नायाब सचिव मोजिब आलम, खजांची अनवर खलीफा को बनाया गया. जनरल खलीफा रुस्तम मंसूरी ने कहा कि मोहर्रम पर्व को शांति सौहार्द वातावरण में मनाया जायेगा. जनरल के खलीफा का जो दायित्व मिला है, उसे बखूबी निभाया जायेगा. मोहर्रम के दौरान 10 दिनों तक डेग फातेहा व कुरानख्वानी का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि मोहर्रम का जुलूस पंचमी सप्तमी व नवमी के जुलूस के बाद अखाड़ा मिलान कर पहलाम किया जायेगा. मौके पर शाहपुर अंजुम के सदर इस्तखार अंसारी, अंजुम के सचिव अकबर कुर्रेशी, नायाब सदर इकबाल कुरैशी, नायब सचिव अफजल खान, खजांची अनवर खलीफा व सरपरस्त नान्हु कुरैशी, हुसैन शाह सहित पूर्व मुखिया इबरार रिजवी, नेजाम सिद्दीकी, अनवर अंसारी, मुश्ताक खान, कलन कुरेशी, ताहिर कुरैशी, सलीम कुरैशी, सद्दाम मंसूरी, सूफी अहमद सहित संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

