15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क निर्माण से लोगों को समस्याओं से मिलेगी निजात

वित्त मंत्री ने एक करोड़ की लागत से सड़क निर्माण की रखी आधारशिला, कहा

वित्त मंत्री ने एक करोड़ की लागत से सड़क निर्माण की रखी आधारशिला, कहा

नौडीहा बाजार. गुरुवार को वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने प्रखंड क्षेत्र के हरनी से पाल्हे तक करीब एक करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया. मौके पर उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से कई नेता चुनाव जीते, लेकिन सड़क का निर्माण नहीं हो सका. इसके कारण ग्रामीणों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन सड़क निर्माण हो जाने के बाद लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि पहले यहां की स्थिति कुछ और थी. लेकिन सरकार के प्रयास से माहौल बदल गया है. अब यहां की जनता बेहतर तरीके से जीवन यापन कर रही है. जल्द ही सरईडीह में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा खुलवायी जायेगी, ताकि ग्रामीणों को बैंकिंग कार्य के लिए छतरपुर नहीं जाना पड़ेगा. पाल्हे तूरकुन गांव में तालाब का निर्माण किया जायेगा. जिससे कृषि कार्य किया जा सके. गांव में बिजली की समस्या की जानकारी मिलने पर उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि 10 दिनों के अंदर पाल्हे, तूरकुन, करमा में बिजली बहाल करे. इधर छतरपुर के काला पहाड़ में मंत्री श्री किशोर ने सड़क का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि सड़क का निर्माण होने से लोगों को सुविधा मिलेगी. इसके बाद मंत्री माडादाग पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या सुनी. लोगों ने बताया कि बिजली तार जर्जर होने के कारण अक्सर बिजली बाधित होते रहती है. इस पर मंत्री किशोर ने कहा कि छह महीने का अंदर माडादाग में सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारी को अति शीघ्र समस्या को हल करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel