हरिहरगंज. प्रखंड के मोतीराज महिला इंटर कॉलेज में 11 फरवरी 2025 को हुई वोकेशनल आइटी की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में गड़बड़ी सामने आयी है. केंद्राधीक्षक युगेश प्रसाद ने बताया कि बैंक द्वारा दी गयी प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका के बंडल पर आइटी अंकित था, लेकिन बाद में पता चला कि प्रश्नपत्र आइटीइएस का था. उन्होंने कहा कि बंडल को दो वीक्षकों और उनके हस्ताक्षर के साथ खोला गया और छात्रों के बीच बांटा गया. परीक्षा के दौरान किसी भी छात्र ने प्रश्नपत्र पर आपत्ति नहीं जतायी. इस गड़बड़ी के कारण राजकीयकृत सीता 10 प्लस टू उच्च विद्यालय के 27 छात्रों का परिणाम रुका हुआ है, जिससे उनका भविष्य अधर में लटक गया है. केंद्राधीक्षक ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल को लिखित देकर इस समस्या का जल्द समाधान करने और परिणाम जारी करने की अपील की है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर 31 तक
नीलांबर पीतांबरपुर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विश्व जनसंख्या दिवस पर विश्व जनसंख्या दिवस पखवारा का आयोजन किया गया. पूर्वी जिला परिषद सदस्य विजय कुमार, मुखिया रेखा देवी चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष छोटेलाल सोनी व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्वेता ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया गया. बताया गया कि यह कार्यक्रम 31 जुलाई तक चलेगा. कार्यक्रम में परिवार नियोजन से संबंधित जानकारी दी गयी. मौके पर बीटीटी अनिल कुमार गिरी ने बताया कि प्रत्येक शुक्रवार को महिला बंध्याकरण किया जाता है एवं लाभार्थी को 2000 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है ,साथ ही पुरुष नसबंदी भी की जाती है, जिसमें लाभार्थी को 3000 रुपये की सहयोग राशि दी जाती है. वहीं सलाहकार को भी महिला बंध्याकरण में 300 व पुरुष नसबंदी में 400 रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जाता है . कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक डाटा मैनेजर निलेश कुमार पांडेय ने किया. मौके पर प्रभारी डॉ श्वेता, डॉ अरुण चंद्र मोहंती, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर डॉ अंजय, एएनएम, सहिया, बीटीटी मुखिया रेखा देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है