मोहम्मदगंज. प्रखंड के गोड़ाडीह में शारदीय नवरात्र के अवसर पर दुर्गापूजा अनुष्ठान के साथ श्रीरामचरित मानस नवाह्न परायण पाठ किया जा रहा है. पाठ से गांव में भक्तिमय माहौल बना है. पूरे नवरात्र तक होने वाले पाठ के पूर्व जलयात्रा के साथ कलश यात्रा की रस्म पूरी की गयी. अयोध्या से पधारे आचार्य पंडित आशीष मिश्रा के सान्निध्य में आयोजित पाठ में मुख्य रूप से यजमान लखन सिंह, कमलेश सिंह, बॉबी कुमार, बसंत प्रजापति, सांसद प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद सिंह, उपमुखिया नीलेश कुमार सिंह सहित डब्ल्यू सिंह, अशोक सिंह समेत अन्य कई ग्रामीण इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में शामिल हैं. कमेटी सदस्यों ने बताया की नवरात्र तक भंडार समेत कई कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

