7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रद्धा और उल्लास के साथ निकाली गयी रथयात्रा

पलामू जिले में शुक्रवार को रथयात्रा महोत्सव श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के वातावरण में धूमधाम से मनाया गया.

प्रतिनिधि, मेदिनीनगरृ पलामू जिले में शुक्रवार को रथयात्रा महोत्सव श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के वातावरण में धूमधाम से मनाया गया। इस्कॉन संस्था और श्रीराम जानकी मंदिर, रेड़मा ठाकुरबाड़ी के संयुक्त तत्वावधान में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की रथयात्रा निकाली गयी, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. पूजा-अर्चना के बाद सुसज्जित रथ पर विराजे भगवान कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस लाइन रोड स्थित हरे कृष्ण निवास में हुई, जहां भक्तों ने विधिपूर्वक पूजा-अर्चना और आरती कर भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को सुसज्जित रथ पर विराजमान कराया। दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी थीं। सभी ने भगवान से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. मुख्य अतिथियों ने किया पूजन, रथ खींचने का सौभाग्य भी मिला मुख्य अतिथि पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन, भाजपा के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह, पूर्व मेयर अरुणा शंकर, पूर्व डिप्टी मेयर राकेश सिंह उर्फ मंगल सिंह समेत अनेक विशिष्ट जनों ने भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना कर रथयात्रा में भाग लिया. एसपी रीष्मा रमेशन ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में सकारात्मकता और सद्भाव का वातावरण बनाते हैं. शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुज़री रथयात्रा रथयात्रा पुलिस लाइन रोड से प्रारंभ होकर भारत माता चौक, शनि मंदिर, गीता भवन रोड, छहमुहान, सुभाष चौक, नावाटोली, बेलवाटिका चौक, स्टेशन रोड, शहीद चौक, ओवरब्रिज, रेड़मा चौक, बाइपास रोड, बैरिया चौक, सुदना, एडीबी बैंक रोड होते हुए पुनः भारत माता चौक पर आकर सपन्न हुई. रथ जैसे-जैसे आगे बढ़ता गया, श्रद्धालुओं का उत्साह और भी बढ़ता गया. रथ खींचने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान भीड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात था. भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण से गूंजा वातावरण पूरे मार्ग में विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं ने भगवान की आरती कीऔर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण हुआ. इस्कॉन संस्था के गौरधाम दास, गोविंद दास, श्रीधर बहुरूप जगन्नाथ, मधुर निवास, सुखी श्याम, अमिय विलास, बालगोपाल दास समेत कई श्रद्धालु भक्ति भाव में लीन होकर भजन-कीर्तन करते चल रहे थे. इस रथयात्रा महोत्सव ने यह सिद्ध कर दिया कि परंपरा, संस्कृति और समाजिक समरसता के मेल से ही ऐसे विशाल आयोजनों की सफलता संभव है. भगवान जगन्नाथ की कृपा से पलामू की धरती भक्ति रस में सराबोर हो उठी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel