10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विलुप्त हो रही लोक संस्कृति का जीवंत प्रस्तुति है रामलीला

दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से आयोजित रामलीला मंचन का उद्घाटन जिला पार्षद अमित कुमार जायसवाल ने किया.

मेदिनीनगर. छतरपुर अनुमंडल के डाली बाजार के महावीर स्थल के पास दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से आयोजित रामलीला मंचन का उद्घाटन जिला पार्षद अमित कुमार जायसवाल ने किया. पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल ने पर्यावरण धर्म के तहत कमेटी के अध्यक्ष रामजी जायसवाल को थाईलैंड प्रजाति के आम के पौधे दान किया. कौशल ने कहा कि रामलीला प्रोग्राम केवल देखने से नहीं उसे अपने हृदय में अमल करने से उसकी सार्थकता पूरी होगी. रामलीला विलुप्त हो रही लोक परंपरा की जीवंत प्रस्तुति है. जिला पार्षद अमित कुमार जायसवाल ने कहा कि शहर में मनोरंजन का साधन अने ग़ क होते हैं. गांव में मनोरंजन का साधन मेला, रामलीला, भक्ति जागरण से ही होता है. कौशल ने पर्यावरण धर्म के तहत नवरात्र में नवदिनी प्राकृतिक कलश यात्रा के दूसरे दिन स्वर्गीय गणेश तिवारी के नाम पर थाईलैंड प्रजाति के बारहमासी आम व स्वर्गीय तारा देवी के नाम से बारहमासी अमरूद का पौधा पर्यावरण धर्म के प्रार्थना के साथ लगाया. मौके पर डॉ आनंद मुरारी तिवारी, राजकमल तिवारी, प्रेम कमल तिवारी, सत्येंद्र तिवारी, नीलकमल तिवारी, सुनंदा पांडेय, सलोनी तिवारी, रामलीला के कमेटी के अध्यक्ष रामजी प्रसाद, युवा अध्यक्ष प्राचीन प्रसाद , सचिव श्रवण जायसवाल, कोषाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद, सत्येंद्र प्रसाद, धर्मदेव यादव,रामजन्म यादव, कोमल यादव, लालू यादव, बिंदा प्रसाद, जितेंद्र, वीरेंद्र, लालू प्रसाद, दीनानाथ, संजय, सरोज जायसवाल, रामजी, शिवनाथ, बाबूराम, प्रेम शंकर यादव, उमेश यादव, प्रमोद प्रसाद समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel