मेदिनीनगर. नगर निगम क्षेत्र के शाहपुर किला परिसर में सोमवार को झारखंडी आदिवासी बचाओ संघर्ष समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सुनील उरांव ने की. मौके पर सुनील उरांव ने कहा कि राज्य के कुर्मी महतो के लोग आदिवासी में शामिल करने के लिए आंदोलन कर रहे हैं. इसके विरोध में पलामू प्रमंडल के तीनों जिले के आदिवासी समाज गोलबंद है. उन्होंने कहा कि बैठक तय किया गया कि 15 अक्टूबर को आदिवासी हक अधिकार को बचाने के लिए पलामू जिला मुख्यालय में जनसभा कर इसका विरोध करेंगे. जनसभा को लेकर चैनपुर , पाटन , नीलांबर-पीतांबर, मनातु, सदर मेदिनीगर, रामगढ, बरगड़, भंडरिया, बरवाडीह, छिपादोहर में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया है. मौके पर प्रभारी प्रवीण खरवार, लव सिंह खरवार, मिथिलेश उरांव, दाउद केरकेटा,अखिलेश सिह खरवार,शिवचन भुइंहर, शंकर मुंडा, सजय मुंडा, सजय नायक,रामशकल नागवंशी, रामधनी मुंडा, बागेश्वर चेरो ,कृष्णा चेरो,संकाय सिह चेरो, सुरेन्द्र सिंह चेरो,महेश सिंह खरवार, नंदलाल सिंह चेरो, अमर तिर्की, उमेश सिंह चेरो,शैलेन्द्र चेरो, उमेश सिंह चेरो, अमृत सिंह चेरो, अजीत मुंडा, रोहित सिंह चेरो,रामवृक्ष खरवार, अजय कोरवा, अनिल सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

