24.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जन शिकायत समाधान कार्यक्रम 16 को : एसप

झारखंड पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर 16 अप्रैल को राज्य भर में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

मेदिनीनगर. झारखंड पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर 16 अप्रैल को राज्य भर में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस संबंध में एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि इसे लेकर पलामू जिला के विभिन्न अनुमंडलों व थाना क्षेत्रों में आम नागरिकों की शिकायतों व समस्याओं के निष्पादन के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. 16 अप्रैल को यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू किया जायेगा. विशेष अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी निर्धारित स्थानों पर मौजूद रह कर आम नागरिकों से प्राप्त लिखित व मौखिक शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करेंगे. एसपी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता व पुलिस प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित कर जनता की समस्याओं का ससमय व प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना है. जिले में सदर अनुमंडल में शहर थाना परिसर, विश्रामपुर अनुमंडल में नावाबाजार थाना परिसर, लेस्लीगंज अनुमंडल में तरहसी थाना परिसर, छत्तरपुर अनुमंडल में छत्तरपुर थाना परिसर, हुसैनाबाद अनुमंडल में हुसैनाबाद थाना परिसर में आयोजन किया जायेगा. एसपी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि कार्यक्रम में अधिक संख्या में भाग लेकर अपनी समस्याओं को साझा कर त्वरित समाधान प्राप्त करें. उन्होंने बताया कि मोबाइल, वाट्सऐप, ईमेल, फेसबुक ट्विटर व इंस्टाग्राम से भी अपनी शिकायत व समस्या बता सकते हैं. इसके लिए पुलिस ने मोबाइल नंबर 9122439779 जारी किया है. इमेल जेएनएसएचआइकेएवाइएटी डैस पीएलएम एटदी रेट ऑफ़ जेएच पुलिस डाट गौभ डांट इन पर शिकायत कर सकते हैं. इसी तरह पलामू पुलिस के ट्विटर, इंस्टाग्राम व फेसबुक पर भी शिकायत कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel