विश्रामपुर. नप मुख्यालय स्थित गढ़ मोहल्ला के सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी ने गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष राकेश केशरी व संचालन युवा समाजसेवी विजय कुमार रवि ने किया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी उर्फ मुन्ना चंद्रवंशी शामिल हुए. समारोह में डॉ चंद्रवंशी,सीओ राकेश तिवारी,पुलिस निरीक्षक रामाशीष पासवान, कार्यपालक पदाधिकारी जयपाल सिंह, एसआइ सौरभ कुमार,सामाजिक सेवा समिति के अध्यक्ष संजय पांडेय,जिला योजना समिति सदस्य संजय बैठा,भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र यादव,महासमिति के अध्यक्ष राजन पांडेय,सिटी मिशन मैनेजर जितेंद्र सिंह,नगर प्रबंधक प्रभात कुमार, पूर्व पार्षद सुनील कुमार चौधरी,श्याम चंद्रवंशी,इदरीश हवारी,यदुनी राम,हरी शंकर सिंह,उदेश्वर यादव,सहित कई गणमान्य लोगों,स्थानीय पत्रकारों व प्रशासनिक पदाधिकारियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

