पाटन. प्रखंड के सेमरी आंगनबाड़ी केंद्र संख्या टू में सेविका पद पर नियुक्ति से संबंधित प्रस्ताव को रद्द कर दिया गया. साथ ही इस मामले में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी व संबंधित महिला पर्वेक्षिका से स्पष्टीकरण मांगा गया है. इस संबंध में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा पत्र भेजा गया है. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय के पत्रांक 1927 दिनांक दो अगस्त के माध्यम से बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान द्वारा पत्र भेजा गया है. जिसमें कहा गया है पाटन के सेमरी आंगनबाड़ी टू में सेविका पद पर चयन का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है. चुकी आंगनबाड़ी केंद्र टू में पिछड़ा वर्ग टू की बहुलता है. साथ ही पिछड़ा वर्ग टू में दो आवेदिका भी थी. जिसका चयन न कर पिछड़ा वर्ग एक की आवेदिका का चयन किया गया. जो नियमानुसार नहीं है. जिसे उप विकास आयुक्त द्वारा रद्द कर दिया गया है. उक्त आदेश के आलोक में संबंधित महिला पर्वेक्षिका मधु देवी व बाल विकास परियोजना पदाधिकारी डॉ अमित कुमार झा से स्पष्टीकरण मांगा गया है. साथ ही पुन: 20 दिनों के अंदर आमसभा की तिथि निर्धारित करने का निर्देश दिया गया है. ताकि अग्रेतर कार्रवाई किया जा सके. प्रशिक्षण शिविर में खानापूर्ति का आरोप पाटन. प्रखंड कार्यालय में महिला वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में खानापूर्ति करने का आरोप लगाया है. उक्त आरोप प्रशिक्षण ले रही महिला वार्ड सदस्यों ने लगाया है. आरोप है कि जिला पंचायती राज पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड कार्यालय में महिला वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया था. प्रखंड सभी 22 पंचायतों की महिला वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाना है. प्रखंड को तीन ग्रुप में बांटा गया है. पहला ग्रुप में आठ पंचायत के महिला वार्ड सदस्यों को 11 से 13 अगस्त तक प्रशिक्षण दिया जाना था. 11 अगस्त से प्रशिक्षण शुरू भी हुआ. लेकिन 12 अगस्त को ही 13 अगस्त का रजिस्टर में हस्ताक्षर करा लिया गया. 13 अगस्त को बुलाया गया था. लेकिन कोई भी प्रशिक्षक नहीं पहुंचे. वहीं 12 अगस्त को भोजन भी नहीं दिया गया. जिससे महिला वार्ड सदस्यों में काफी आक्रोश देखा गया. वार्ड सदस्यों ने आरोप लगाया कि प्रशिक्षण के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

