34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

सालासर वाले बाबा के जयघोष के साथ निकली शोभायात्रा

शहर के पुलिस लाइन रोड में सुरेका परिवार के द्वारा तीन दिवसीय बालाजी सह हनुमान महोत्सव का आयोजन किया गया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मेदिनीनगर. शहर के पुलिस लाइन रोड में सुरेका परिवार के द्वारा तीन दिवसीय बालाजी सह हनुमान महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस महोत्सव के पहले दिन गुरुवार को श्याम निशान सह शोभायात्रा निकाली गयी. बारिश थमने के बाद शाम करीब पांच बजे से शोभायात्रा शुरू हुई. सुसज्जित रथ पर श्री श्याम बाबा की तस्वीर और हनुमान जी महाराज की प्रतिमा विराजमान किया गया. भक्तों ने पूरी श्रद्धा और भक्ति भाव से पूजा अर्चना करने के बाद बाजे गाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. पारंपरिक वेष भूषा में सुरेका परिवार के महिला पुरुष सदस्यों ने शोभायात्रा में हिस्सा लिया. इसमें शामिल लोग अपने हाथों में श्री श्याम निशान लेकर चल रहे थे और बाबा का जयघोष कर रहे थे. शोभायात्रा पुलिस लाइन रोड, साहित्य समाज चौक, शहीद भगत सिंह चौक, सतार सेठ चौक, कन्नी राम चौक, लाल कोठा, माली मोहल्ला स्थित निर्माणाधीन श्याम मंदिर, बलदेव साह चौक, जय भवानी संघ चौक होते हुए बाजार स्थित महावीर मंदिर पहुंची. मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद शोभायात्रा संपन्न हुई. कई जगहों पर मारवाड़ी समाज के लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत किया और श्याम बाबा व हनुमान जी की पूजा आरती की गयी. अशोक सुरेका ने बताया कि महोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत शुक्रवार की रात आठ बजे से भजन संध्या शुरू होगा. इस कार्यक्रम में वाराणसी से पायल अग्रवाल भाग लेंगी. शनिवार को सुबह 10 बजे से अखंड ज्योति और सुंदरकांड का पाठ किया जायेगा. इसके बाद दोपहर दो बजे से प्रसाद वितरण होगा. शोभायात्रा को सफल बनाने में रामावतार सुरेका, राकेश सुरेका, निरंजन सुरेका, अमित, राहुल, यस, रोहित, चांद, नीतू, आशा, संजू सुरेका, सज्जन अग्रवाल सहित कई लोग सक्रिय थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel