20 प्रखंडों में विधिक सेवा सशक्तीकरण शिविर का आयोजन किया गया प्रतिनिधि: मेदिनीनगर झालसा व पलामू के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष श्रीराम शर्मा के निर्देश पर रविवार को पलामू जिले के 20 प्रखंडों में विधिक सेवा सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के माध्यम से लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में आम जनों को जागरूक किया गया. सदर प्रखंड मेदिनीनगर में शिविर का उदघाटन जिला व अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश द्वितीय प्रतीक चतुर्वेदी ने किया. मुख्य अतिथि न्यायाधीश श्री चतुर्वेदी ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से केवल अदालत में ही लोगों को मदद ही नहीं की जाती है, बल्कि जेल में बंद कैदियों और ग्रामीण स्तर के लोगों को भी योजनाओं का लाभ डालसा के माध्यम से दिलाया जा रहा है. पारा लीगल वॉलिंटियर गांव में जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. योजनाओं का लाभ जरूरतमंदो को दिलाने में सहयोग कर रहे है. उन्होंने कहा कि गांव-गांव में जागरूकता शिविर के माध्यम से लोगों को कानून के प्रति और योजनाओं के बारे में जानकारी देकर सशक्त किया जा रहा है. जिसका लाभ आम लोग उठा रहे हैं. उन्होंने लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया. पलामू जिला के चैनपुर प्रखंड में कार्यक्रम का उदघाटन व लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अष्टम आयशा खान, लेस्लीगंज प्रखंड में जिला व अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश नवम आभास कुमार, सतबरवा प्रखंड में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन, रामगढ़ प्रखंड में ए सीजेएम श्रीमती सुशीला सोरेंग,पडवा प्रखंड में जे एम सोनम बिश्नोई , पाटन प्रखंड में जे एम रवि शंकर पांडेय, उंटारी रोड प्रखंड में जे एम निशिकांत, मनातू प्रखंड में जे एम निर्भय प्रकाश विश्रामपुर प्रखंड में जे एम रश्मि चंदेल, नौडीहा बाजार प्रखंड में रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी प्रज्ञेश निगम ,पांकी प्रखंड में अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी कमल प्रकाश, हैदरनगर प्रखंड में लीगल एड डिफेंस काउंसिल के चीफ अमिताभ चंद्र सिंह, तरहसी प्रखंड में लीगल एड डिफेंस काउंसिल के डिप्टी चीफ संतोष कुमार पांडेय, मोहम्मदगंज प्रखंड में लीगल एड डिफेंस काउंसिल के असिस्टेंट वीर विक्रम वकस राय,हुसैनाबाद प्रखंड में लीगल एड डिफेंस काउंसिल के असिस्टेंट उत्तम कुमार ने कार्यक्रम का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर डालसा द्वारा संचालित कार्यक्रम व प्रदत सुविधा के अलावे केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी. सैकड़ों लाभुकों के बीच परिसंपतियों का वितरण किया गया. कार्यक्रम में लोगो को जानकारी देते हुए बताया गया कि विधिक सशक्तीकरण शिविर का उद्देश्य लोगों को सशक्त बनाना है. कोई भी व्यक्ति न्याय व अधिकार से वंचित नहीं रहे. इसके लिए विभिन्न प्रखंडों में सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया है. बताया गया कि किसी प्रकार की समस्या हो तो आप जिला विधिक सेवा प्राधिकार में आवेदन दे सकते हैं. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से केस लड़ने के लिए मुफ्त वकील मुहैया कराये जाते हैं. साथ ही कोर्ट फीस दिया जाता है. कोई भी व्यक्ति न्याय से वंचित नहीं रहे. न्याय सबके लिए सुलभ हो. वही किसी भी तरह की जानकारी टॉल फ्री नंबर 15100 पर कॉल कर ले सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

