प्रतिनिधि, मेदिनीनगर
पलामू में रथयात्रा महोत्सव मनाने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है. चैनपुर गढ़ में वर्षों पूर्व से ही रथयात्रा महोत्सव मनाया जाता है. इसी तरह जिला मुख्यालय मेदिनीनगर कोयल नदी तट पर स्थित श्रीराम जानकी मंदिर ट्रस्ट व रेड़मा ठाकुरबाड़ी प्रबंधन समिति के द्वारा वर्षों पूर्व से ही भगवान जग्रन्नाथ स्वामी की रथयात्रा निकाली जाती है. इस वर्ष भी धुमधाम से रथयात्रा महोत्सव के आयोजन की तैयारी चल रही है. इस्कॉन संस्था द्वारा पिछले 11 वर्षों से रथयात्रा महोत्सव मनाया जा रहा है. इस वर्ष 27 जून को रथयात्रा महोत्सव मनाया जायेगा. इसकी तैयारी में आयोजन समिति के लोग जुटे है.
चैनपुर गढ़ में रथयात्रा महोत्सव को लेकर आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. विवेक भवानी सिंह ने बताया कि परंपरा के मुताबिक रथयात्रा से एक दिन पूर्व विशेष अनुष्ठान किया जाता है.भगवान जग्रन्नाथ स्वामी को छप्पन भोग प्रसाद चढ़ाने की परंपरा रही है. इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए महोत्सव को बेहतर तरीके से मनाने की तैयारी चल रही है. गुरुवार को चैनपुर गढ स्थित मंदिर में विशेष पूजा अनुष्ठान होगा और भगवान जग्रन्नाथ स्वामी को छप्पन भोग प्रसाद चढ़ाया जायेगा. उन्होंने बताया कि 27 जून को दोपहर दो बजे के बाद रथयात्रा निकलेगी. भगवान जग्रन्नाथ स्वामी अपने भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ मौसीबाड़ी जायेंगे.दो दिन वहां रहने के बाद उन्हें वापस लाया जायेगा. रांची रोड रेड़मा स्थित ठकुरबाड़ी परिसर से रथयात्रा निकालने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. आयोजन समिति के सदस्य शशि कुमार तिवारी ने बताया कि वर्षों से रथयात्रा महोत्सव मनाया जा रहा है.
मेदिनीनगर में इस्कॉन संस्था के द्वारा रथयात्रा महोत्सव को लेकर आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. शहर में कई जगहों पर तोरण द्वार बनाया गया है. इसके अलावा चौक-चौराहों पर झंडा लगाकर सजाया गया है. इस्कॉन के संजय पांडेय ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम गुरुवार से शुरू होगा. गुरुवार को भगवान की आरती व पूजा के बाद कथा शुरू होगी. भक्तजन व श्रद्धालु भगवान का नेत्र दर्शन करेंगे. शुक्रवार को सुबह में पूजा अनुष्ठान के बाद दोपहर दो बजे से रथयात्रा महोत्सव के मौके पर आकर्षक शोभायात्रा निकाली जायेगी. भगवान जगन्नाथ स्वामी, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा को सुसज्जित रथ पर बैठाया जायेगा. इसके बाद बाजेगाजे के साथ शोभायात्रा निकलेगी. उन्होंने बताया कि शोभायात्रा 14 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. शाम में मायापुर से पधारे गौरधाम दास का सारगर्भित प्रवचन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

