मोहम्मदगंज. दशहरा में यात्रियों की भीड़ से परेशानी दूर करने के लिए डेहरी ऑन सोन से गढ़वा रोड जंक्शन तक चलने वाली (03658 / 57)पैसेंजर ट्रेन बंद कर दिया गया है.इसे पिछले 28 सितंबर से नियमित दो अक्तूबर तक चलाया गया. यात्रियों की मांग पर परिचालन शुरू होने से पलामू सांसद बीड़ी राम की पहल की सराहना किया गया. अब इस ट्रेन को डेहरी से बरवाडीह तक नियमित चलाने की मांग पलामू व गढ़वा जिला के यात्रियों ने किया है.कहा है कि नियमित परिचालन से यह ट्रेन पलामू व गढ़वा जिला के यात्रियों के लिए लाइफ लाइन होगी.मांग करने वालों में स्थानीय राम जनम राम, भिखारी राजवार, सत्यनारायण सिंह, कामेश्वर प्रसाद कुशवाहा, डॉ प्रभु दयाल, संतोष पांडेय समेत अन्य कई लोग शामिल है. चैंपियन क्लब के पदाधिकारी व सदस्य सम्मानित
मेदिनीनगर. राष्ट्रीय सेवा मंच ने शहर के बढ़की बैरिया चैंपियन क्लब के पदाधिकारी व सदस्यों को सम्मानित किया. मंच के अध्यक्ष प्रिय रंजन पाठक,संदीप कुमार दास, प्रेम प्रकाश दुबे, पुष्कर,ध्रुव ने क्लब के पदाधिकारी व सदस्यों को मां दुर्गा सह समर्पण सम्मान से सम्मानित किया. इस दौरान उन्हें अंग वस्त्र भी दिया गया.श्री पाठक ने कहा कि क्लब के पदाधिकारी व सदस्य अनुशासित रहते हुए शारदीय नवरात्र का पूजा अनुष्ठान किया. महाअष्टमी के दिन क्लब ने भक्ति जागरण का भी आयोजन किया था. कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा, अवध राम, ऋषि सिंह, छोटू सिंह, रंजन सिंह, चंदन सिंह, अक्षय सिंह, गिरिन सिंह, प्यारी सिंह, जीतू कुमार, पुजारी राजन पाठक, ब्रजेश वैद्य, मुख्य यजमान रोहित सिंह, चंदन पाण्डेय, मुकेश दुबे, कमलेश शुक्ला सहित 40 सदस्यों को सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

